डी विलियर्स को आउट किया फिर भी खूब भड़के धोनी; 7 साल पहले गेंदबाज़ ने कर दी थी ये हरकत

Updated: Fri, Sep 16 2022 10:55 IST
MS Dhoni

एमएस धोनी अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, लेकिन मैदान पर कई ऐसी भी घटनाएं घटी है जब उन्होंने अपना आपा खोया। अब चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व गेंदबाज़ ईश्वर पांडे ने भी एक ऐसा ही किस्सा साझा किया है। गेंदबाज़ ने खुलासा करते हुए बताया कि आईपीएल के दौरान एक मुकाबले में उन्होंने कप्तान की बात को नज़रअंदाज किया था जिसके बाद उन्हें गुस्से का सामना करना पड़ा था।

ईश्वर पांडे ने 7 साल (2015) पुराना किस्सा शेयर किया। वह बोले, 'हम आरसीबी के खिलाफ बैंगलोर में खेल रहे थे। जब एबी डी विलियर्स बल्लेबाज़ी करने आए तब माही भाई ने मुझे गेंद सौंपी। उन्होंने मुझसे कहा यॉर्कर मत डालना और अच्छी गेंदबाज़ी करना। मैंने डी विलियर्स को चार गेंदों पर तीन बार बिट किया, लेकिन पांचवीं गेंद पर मुझे चौका पड़ा। ओवर की आखिरी गेंद बची थी इसलिए मैंने यॉर्कर फेंकने की सोची।'

सीएसके के पूर्व गेंदबाज़ ने यह किस्सा पूरा करते हुए आगे कहा, 'मैंने यॉर्कर गेंद फेंकी, लेकिन वह लो फुल टॉस हो गई। उस गेंद पर डी विलियर्स आउट हो गए। लेकिन विकेट चटकाने के बाद धोनी भाई मेरे पास आए और मुझे डांटना शुरू कर दिया। उन्होंने मुझसे कहा मैंने तुम्हें यॉर्कर डालने से मना किया था। उन्होंने मुझे कहा- इसका आगे से ध्यान रखना।' बता दें कि ईश्वर पांडे ने यह भी साफ किया कि यह सब घटना गंभीर तरीके से नहीं घटी थी।

Also Read: Live Cricket Scorecard

गौरतलब है कि ईश्वर पांडे ने बीते सोमवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। ईश्वर ने अपने आईपीएल करियर में 25 मुकाबलें खेले जिसके दौरान उन्होंने 18 विकेट चटकाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ईश्वर पांडे के नाम 75 मैचों में 263 विकेट दर्ज हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें