स्टार्क ने काफी कुछ सिखाया-अरविन्द

Updated: Thu, May 07 2015 11:45 IST

बेंगलूर, 07 मई (CRICKETNMORE) । पंजाब के खिलाफ चार विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन करने वाले रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की तारीफ करते हुए कहा कि स्टार्क ने उन्हें काफी कुछ सिखाया है। क्रिस गेल के 57 गेंद में 117 रन की मदद से तीन विकेट पर 226 रन बनाने के बाद बेंगलूर ने अराविंद और स्टार्क के चार चार विकेट के दम पर 138 रन से जीत दर्ज की।


ये भी पढ़े⇒ नारायण को बीसीसीआई ने चेतावनी के साथ दी राहत, कर सकेंगे गेंदबाजी

अरविंद ने कहा , स्टार्क के साथ गेंदबाजी करना दिलचस्प था। वह महान आस्ट्रेलियाई गेंदबाज है। उसने मुझे तेज गेंदबाजी के बारे में काफी कुछ सिखाया। यार्कर उसका खास हथियार है और मैंने उससे यह सीखा। अराविंद ने रिधिमान साहा, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर और पंजाब के कप्तान जार्ज बेली को आउट किया।

यह पूछने पर कि उनके लिये सबसे कीमती विकेट कौन सा था ,उन्होंने कहा , मैक्सवेल, बेली और मिलर। ये अहम विकेट थे क्योंकि ये लक्ष्य तक पहुंचाने में सक्षम थे। उन्होंने कहा कि इस सत्र में पहले मैच में ही चार विकेट लेना सुखद रहा। उन्होंने कहा ,यह अच्छा प्रदर्शन रहा। पिछले दो साल से मैं इंतजार कर रहा था और अपनी गेंदबाजी पर काफी मेहनत की थी। मैंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें