सुपरनोवाज को महिला T20 चैलेंज चैंपियन बनवाने के बाद हरमनप्रीत कौर ने दिया ये बयान

Updated: Sun, May 12 2019 01:02 IST
Twitter

जयपुर, 12 मई (CRICKETNMORE)| अपनी जुझारू अर्धशतकीय पारी के दम पर शनिवार को सुपरनोवाज को महिला टी-20 चैलेंज के पहले संस्करण का खिताब जिताने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि उनकी कोशिश अंत तक खड़े रहने और ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक अपने पास रखने की थी।

सुपरनोवाज ने फाइनल में वेलोसिटी को चार विकेट से हरा दिया। हरमनप्रीत ने इस मैच में 51 रनों की पारी खेली वो भी तब जब टीम ने 122 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए 64 के कुल स्कोर पर अपने पांच विकेट खो दिए थे। 

मैच के बाद हरमनप्रीत ने कहा, "मैं जानती थी कि अगर मैं आखिरी तक खेलती रही तो जीत हमारी होगी। यही मैं लिया से कह रही थी कि मुझे स्ट्राइक दो। मेरी कोशिश गैप में गेंद को डालने की थी और मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि मैं ऐसा कर पाई। मैं जब आउट हुई तब मेरे दिमाग में काफी कुछ चल रहा था, लेकिन राधा ने मेरे जाने के बाद मैदान पर जाकर अच्छा काम किया। वह आज की सुपर स्टार रहीं।"

 

राधा ने हरमनप्रीत के जाने के बाद सब्र नहीं खोया और बाकी की चार गेंदों पर सात रन बनाकर अपनी टीम की जीत दिलाई। हरमनप्रीत ने 37 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 51 रनों की पारी खेली थी। राधा ने चार गेंदों पर एक चौके की मदद से नाबाद 10 रन बनाए। आखिरी गेंद पर जब एक रन चाहिए था तब राधा के बल्ले से चौका निकला।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें