मुझे आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना हमेशा से पसंद है-विजय

Updated: Tue, Feb 10 2015 15:44 IST

ब्रिस्बेन/नई दिल्ली, 17 दिसंबर (हि.स.) । आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पांच में से चार टेस्ट शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने कहा कि उन्हें हमेशा से आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद रहा है। विजय ने कहा, “ शायद मैं उनके खिलाफ ज्यादा ही खेल रहा हूं। मुझे बचपन में मैने सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की काफी पारियां देखी थी।’’

विजय ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन 144 रन बनाये जो मेजबान के खिलाफ उसका चौथा टेस्ट शतक है।
उन्होंने कहा ,‘‘मैं पहली बार आस्ट्रेलिया के खिलाफ विदेश में खेल रहा हूं। आस्ट्रेलिया सर्वश्रेष्ठ टीमों में से है और उसके खिलाफ अच्छे प्रदर्शन से आत्मविश्वास बढता है . टीम के लिये अच्छा प्रदर्शन करके और रन बनाकर बहुत खुशी मिलती है।’’

गाबा पर पहले दिन भारत ने चार विकेट पर 311 रन बना लिये हैं। भीषण गर्मी में खेले गए मैच में आस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श चोटिल हो गए जबकि मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड भी थकान के शिकार हुए हैं।

विजय ने कहा ,‘‘ आज बहुत गर्मी थी। मैने गेंदबाजों को पसीना पसीना होते देखा और कई बुरी तरह थक गए। मैने क्रीज पर इंतजार किया और इसका फायदा उठाया।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह मानसिक रूप से भी काफी थकाउ था। गर्मी तो थी लेकिन देश के लिये खेलते समय इसके लिये तैयार रहना होता है। मैने अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की है।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें