'मुझे खुद नहीं पता मैं कब IPL से बाहर हो गया', RCB को 2016 के फाइनल में पहुंचाने वाले खिलाड़ी ने रोया अपना दुखड़ा

Updated: Wed, Mar 17 2021 09:33 IST
Image Source: Google

साल 2008 में जब भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने विराट कोहली की अगुवाई में वर्ल्ड कप जीता तब उसी टीम में एक 19 साल के खिलाड़ी इकबाल अबदुल्ला भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे थे।

अबदुल्ला को भले ही भारत की नेशनल टीम से खेलने का बुलावा नहीं आया लेकिन आईपीएल में उन्होंने कई टीम को अपनी सेवाएं दी। 2008 से लेकर 2013 तक वो केकआर की टीम के लिए खेलें और 2014 में राजस्थान की टीम ने उन्हें खरीदा। 2015 से लेकर 2017 तक वो कोहली की आरसीबी की ओर से खेलते हुए नजर आए।

हालांकि अबदुल्ला ने एक बेहद ही हैरान करने वाली बात कहीं और कहा कि उन्हें खुद पता नहीं चला कि वो कब आईपीएल से बाहर हो गए।

उन्होंने कहा,"अगर आप मेरे आईपीएल के आंकड़े को देखें तो एक समय पर मैं सबसे किफायती गेंदबाज था और दुनिया में चौथा सबसे बेहतर गेंदबाज था। जब भी मुझे मौका मिला तो मैनें अपना शत-प्रतिशत देने की कोशिश की और मेरे आंकड़े भी यहीं दर्शाते है। मुझे खुद नहीं पता मैं कब आईपीएल से बाहर हो गया। साल 2016 में आरसीबी की टीम कोहली की कप्तानी में पहली बार फाइनल में पहुंची थी और तब मैंने क्वालीफायर 1 में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था। तो जब आप अच्छा प्रदर्शन करते हो और लोग आपको नजरअंदाज कर दें तो आप खुद पर सवाल उठाने लगते है।"

बता दें कि इकबाल अबदुल्ला ने 2016 के क्वालीफायर में सुरेश रैना की कप्तानी वाली गुजरात लॉयंस के खिलाफ आखिरी के ओवरों में 25 गेंदों में 33 रनों की पारी खेलकर आरसीबी को जीत के दरवाजे तक पहुंचाया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें