'मुझे उम्मीद है तुम सुन रहे हो... तुम टेस्ट मैच खेलो', सौरव गांगुली ने लगाई हार्दिक पांड्या से गुहार
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद अब भारतीय टेस्ट टीम में बदलाव होने की संभावना दिख रही है। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान सौरव गांगुली ने हार्दिक पांड्या से टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने की गुहार लगाई है। सौरव गांगुली का मानना है कि हार्दिक एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो इंग्लिश कंडीशन में भारतीय टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। यही वजह है दादा चाहते हैं कि हार्दिक टेस्ट क्रिकेट में वापसी करें।
सौरव गांगुली ने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत करते हुए कहा, 'मुझे उम्मीद है कि हार्दिक पांड्या ये सुन रहे होंगे। मैं चाहता हूं कि वो टेस्ट क्रिकेट खेलें और खासकर इन परिस्थितियों (इंग्लैंड) में उन्हें खेलना चाहिए।' इतना ही नहीं, सौरव गांगुली का यह भी मानना है कि भारत में टैलेंट की कमी नहीं हैं। घरेलू खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
इसका उदाहरण देते हुए दादा ने यशस्वी जायसवाल, रजत पाटीदार, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, और ऋतुराज गायकवाड़ का नाम लिया। पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि इन युवाओं को मौका दिया जाना चाहिए ताकि वह अपना टैलेंट दुनिया को दिखा सके।
गौरतलब है कि उन्होंने विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को लेकर भी अपना मत दुनिया के सामने रखा है। पूर्व कप्तान कहते हैं, 'सिर्फ एक हार (WTC Final) से कोई बड़ा फैसला लेने की कोई जरूरत नहीं है। भारत के पास हमेशा से टैलेंट रहा है। मुझे नहीं लगता कि अभी विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को दूर करने की जरूरत (टेस्ट टीम) है। विराट अभी सिर्फ 34 साल के हैं।'
Also Read: Live Scorecard
बात करें अगर हार्दिक पांड्या के टेस्ट रिकॉर्ड की तो अब तक हार्दिक ने भारतीय टीम के लिए सिर्फ 11 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। हालांकि इस दौरान उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। हार्दिक ने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए 1 शतक और 4 अर्धशतक के दम पर 532 रन बनाए हैं। वहीं उनके नाम 17 टेस्ट विकेट भी दर्ज हैं, लेकिन इन सब के बावजूद टेस्ट क्रिकेट हार्दिक को रास नहीं आया है। इंजर्ड होने के बाद हार्दिक वॉइट जर्सी में मैदान पर वापसी नहीं कर सके हैं। हार्दिक ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 2 सितंबर 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।