मैं चेन्नई के साथ पहले मैच पर फोकस करना चाहता हूं-गौतम गंभीर
नई दिल्ली, 10 सितंबर (हि.स.) । मौजूदा आईपीएल चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर 13 सितंबर से शुरु होने वाले ट्वेंटी20 चैम्पियंस लीग की तैयारियों में जुटे हुए है। उनका कहना है कि वे चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अपने पहले मैच पर फोकस करना चाहते है और अभी इससे आगे के बारे में नहीं सोचना चाहते। इस समय नाइट राइडर्स टीम दक्षिण अफ्रिका में तैयारियों में लगी हुई है।
फटाफट क्रिकेट का खुमार फिर से क्रिकेट प्रेमियों पर छाने वाले है। 13 सितंबर से शुरु हो रहे ट्वेंटी20 चैम्पियंस लीग की तैयारियों में सभी टीमें जुट गई है जिसका अंतिम निर्णायक मैच 4 अक्टुबर को खेला जाऐगा। इस संबंध में पूर्व आईपीएल चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गंभीर का कहना है कि हम मैदान में हमेशा यह सोचकर जाते हैं कि हम जीतेंगे और इस बार भी कुछ अलग नहीं होगा। आदर्श स्थिति यही है कि किसी को टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में खिताब के बारे में नहीं सोचना चाहिए, लेकिन अवचेतन मन ऐसा है कि यह आपको खिताब तक पहुंचने से पहले ही इसकी ओर ले जाता है। इसलिए मैं 17 सितंबर को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ होने वाले पहले मैच पर फोकस करना चाहता हूं और इससे आगे के बारे में नहीं सोचना चाहता।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप