'मेरा मन था जडेजा को मुक्का मार दूं', आखिर जडेजा पर क्यों आग बबुला हो गए थे Rohit Sharma

Updated: Thu, Nov 30 2023 16:21 IST
Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इंडियन क्रिकेट टीम के दो बड़े नाम हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी काफी करीबी दोस्त भी हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब रोहित अपने साथी खिलाड़ी जडेजा से काफी नाराज हो गए थे और उन्हें जोरदार मुक्का मारना चाहते थे। दरअसल, ये घटना बेहद पुरानी है। जडेजा, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे एक साथ साउथ अफ्रीका में सफारी घूमने गए थे। इसी बीच जडेजा ने जंगल के बीच एक ऐसी हरकत की जिसके कारण हिटमैन अपना आपा खो बैठे और उन्होंने जैसे तैसे खुद को संभाला।

दरअसल इस सफारी के दौरान रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और जडेजा को चीते को काफी करीब से देखने का मौका मिला था। लेकिन जब दो-तीन चीते भारतीय खिलाड़ियों के सामने आए तब वे सभी काफी घबरा गए। रोहित शर्मा सबसे ज्यादा डरे हुए थे और इसी बीच जडेजा ने अजीब शोर करते हुए चीते का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। जडेजा की ये हरकत रोहित को बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने कई साल बाद एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया कि तब मेरा मन ऐसा था कि जडेजा को जोरदार मुक्का मार दूं।

रोहित के लिए ये एक डरावना एक्सपीरियंस था जिसे याद करते हुए वो कहते हैं कि जडेजा ने चीते को देखकर शोर करना शुरू कर दिया। वो चीते शिकार करके आए थे और फिर वो हमारी तरफ देखने के लिए मुड़ गए। उस वक्त मेरे दिमाग में क्या चल रहा था, यह सिर्फ मैं ही जानता हूं। मैंने गुस्से से जडेजा की तरफ देखा और मुझे उन्हें मुक्का मारने का मन हुआ लेकिन फिर मैंने सोचा कि अभी शांत रहना जरूरी है।'

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि इस सफारी में रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे की वाइफ भी मौजूद थी। लेकिन यहां रोहित और रहाणे से ज्यादा उनकी पत्नियों ने बहादुरी दिखाई थी। मैदान पर हिटमैन सफारी में वो व्यक्ति थे जो चीते को सामने देखकर सबसे ज्यादा घबरा गए थे। लेकिन रोहित को आज भी इस बात की बेहद खुशी है कि जंगली जानवर ने उन्हें कोई चोट नहीं पहुंचाई। दूसरी तरफ इस घटना को याद करके वह खुद को सबसे घबराया हुआ व्यक्ति कहने में भी बिल्कुल नहीं शर्माते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें