रोहित शर्मा ने बताया अपना सबसे बड़ा सपना, क्रिकेट करियर में अब तक नहीं किया ये कारनामा

Updated: Mon, Apr 27 2020 09:12 IST
IANS

मुंबई, 27 अप्रैल| भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि वर्ल्ड कप उनके लिए शिखर हैं, और वह इन्हें जीतना चाहते हैं। सलामी बल्लेबाज रोहित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी करते हैं और वह मुंबई को चार बार आईपीएल चैंपियन बना चुके हैं।

रोहित 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं और दोनों बार टीम को सेमीफाइनल में क्रमश: आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था।
रोहित ने मुंबई इंडियंस के ट्विटर पर एक संदेश में कहा, " हर बार आप मैदान में जाते हैं और हर बार जीतना चाहते हैं, लेकिन वर्ल्ड कप हर किसी का एक शिखर है। मैं वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं।"
रोहित ने हाल में हरभजन सिंह के साथ इंस्टाग्राम पर कहा था कि उनका लक्ष्य भारतीय टीम को अगले तीन वर्ल्ड कप में से दो वर्ल्ड कप जिताने में मदद करना है।
भारत को इस साल अक्टूबर-नवंबर में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप में भाग लेना है और फिर अगले साल उसे एक और टी 20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है। इसके बाद उसे 2023 में 50 ओवरों के वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है।

रोहित ने कहा था, " हमें पता है कि आगे अभी तीन वर्ल्ड कप हैं। इन तीन वर्ल्ड कप में से हमें कम से कम दो वर्ल्ड कप जीतना है। यह मेरा लक्ष्य है।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें