'मैंने लगातार इंजेक्शन लिए लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ', हार्दिक पांड्या का छलका दर्द

Updated: Sun, Mar 17 2024 16:56 IST
Hardik Pandya

Hardik Pandya Injury: इंडियन टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान चोटिल होने के कारण काफी परेशान रहे हैं। पिछले साल यानी साल 2023 में भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला गया था जिसमें भी हार्दिक बीच टूर्नामेंट में इंजर्ड हो गए और टूर्नामेंट से बाहर हो गए। अब हार्दिक पांड्या का दर्द छलका है।

मैंने लगातार इंजेक्शन लिए लेकिन कुछ नहीं हुआ

हार्दिक पांड्या ने ये खुलासा किया है कि वो वर्ल्ड कप के दौरान जब चोटिल हुए तब उन्हें लगा था कि वो चार पांच दिन में वापसी कर लेंगे, हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ। हार्दिक ने कहा, 'मैंने मैनेजमेंट से कहा था कि मैंने 5 दिन बाद वापसी करूंगा। फिर मैंने अपने टखने पर तीन अलग-अलग जगह इंजेक्शन लगवाए।'

वो आगे बोले, 'मुझे अपने टखने से खून निकालना पड़ा। मैंने लगातार पेनकिलर खाए। मैं सब कुछ देना चाहता था। फिर जैसे-जैसे मैं जोर लगा रहा था वैसे-वैसे ये होता गया। मैं चलने में सक्षम नहीं था फिर भी मैंने 10 दिनों तक दर्द निवारक दवाएं खाई क्योंकि अपने देश के लिए खेलना सबसे बड़ा गौरव है, लेकिन मैं चूक गया।'

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद हार्दिक पांड्या को अपनी चोट से उभरने में लंबा समय लगा और उन्होंने तब से ही कोई इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला। हालांकि आगामी आईपीएल से पहले हार्दिक ने अपनी फिटनेस साबित करके मैदान पर वापसी की है। हाल ही में उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट डीवाई पाटिल ट्रॉफी खेली जिसमें उन्होंने गेंदबाजी करके अपनी फिटनेस साबित की है। आईपीएल 2024 में वो मुंबई इंडियंस की अगुवाई करेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें