अपनी बल्लेबाजी को लेकर धोनी ने कही बड़ी बात, कहा गेंद को देखता हूं और हिट करता हूं

Updated: Thu, May 02 2019 14:09 IST
Twitter

2 मई। महेंद्र सिंह धोनी की तेज पारी की बदौलत बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने यहां एम.ए चिदम्बरम स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को 80 रनों से करारी शिकस्त दी।

धोनी ने महज 22 गेंदों पर नाबाद 44 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को 179 के स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में दिल्ली की टीम महज 99 रनों पर सिमट गई। 

मैच के बाद धोनी ने कहा, "मैं गेंद को देखता हूं और हिट करता हूं। मैं समझता हूं कि 20वें ओवर तक आप लगभग तैयार होते हैं और हर गेंद पर बल्ला घुमाते हैं। जो अभी-अभी बल्लेबाजी करने आया है उसके लिए ऐसा करना मुश्किल है, लेकिन 10 या 15 गेंदों का सामना कर चुके बल्लेबाज के लिए ऐसा करना आसान हो जाता है।" धोनी ने यह भी कहा कि पिच अच्छी थी और चेन्नई की टीम सम्मानजनक स्कोर बनाने में कमयाब रही। 

उन्होंने कहा, "हमें पता था कि मैदान पर ज्यादा ओस नहीं होगी। एक बार जब हमने गेंदबाजी शुरू की तो भज्जी पा (हरभजन) को शुरुआत में ज्यादा टर्न नहीं मिली, लेकिन जैसे-जैसे वे विकेट खोते रहे, पिच थोड़ी धीमी हो गई और स्पिनर गेंदबाजों को अधिक टर्न मिला। मैंने महसूस किया कि यह एक अच्छा विकेट था जिस पर 170-180 का स्कोर बराबर था।" 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें