IPL 2022 : 'वो दिन भी आएगा, जब मैं आईपीएल में भी रन बनाऊंगा'

Updated: Sat, Mar 12 2022 17:45 IST
Image Source: Google

घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले होनहार बल्लेबाज सरफराज खान की निगाहें अब आईपीएल में धमाल मचाने पर हैं। अब तक सरफराज आईपीएल में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। सरफराज को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के दौरान उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा है। 

24 साल के सरफराज मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में 137.75 की शानदार औसत से 551 रन बना चुके हैं। सरफराज टूर्नामेंट में अब तक सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। हालांकि, अब सरफराज आईपीएल के 15वें सीजन में धमाका करना चाहते हैं और उन्होंने कहा है कि अगर टीम उन पर भरोसा जताए तो वो आईपीएल में धमाका कर सकते हैं। 

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सरफराज़ ने कहा, "अगर कोई मुझे वो आत्मविश्वास देता है, तो मैं बेहतर कर सकता हूं। जब किसी ने नहीं सोचा था कि मैं लाल गेंद से खेल सकता हूं, तब मुझे पता था कि अगर मुझे मौका मिला तो मैं कर सकता हूं, क्योंकि मैं अपनी लाल गेंद के खेल पर चार-पांच साल से काम कर रहा था। इसी तरह, वो दिन आएगा जब मैं आईपीएल में भी स्कोर करूंगा।”

मुंबई का ये युवा क्रिकेटर पहले ही आईपीएल में दो टीमों की तरफ से खेल चुका है। आईपीएल 2015 से 2018 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और 2019 से 2021 सीज़न तक पंजाब किंग्स में सरफराज खेलते हुए दिखे थे। मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी करने वाले सरफराज ने आईपीएल में 23.21 की औसत से 441 रन बनाए हैं, जिसमें अर्धशतक भी शामिल है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें