रिटायरमेंट से पहले भारत के खिलाफ खेलना चाहता है ये पाकिस्तानी क्रिकेटर
22 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टेस्ट क्रिकेट में पहली बार पाकिस्तान को पहली बार नंबर 1 बनाने वाले कप्तान मिस्बाह उल हक ने ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले अपनी एक खास इच्छा जताई है। लाहौर में आईसीसी सीईओ डेविड रिचर्ड्सन से आईसीसी गदा थामने के बाद मिस्बाह ने कहा कि वह अपने रिटायरमेंट से पहले चिरद्वंदी भारत के खिलाफ खेलना चाहतें।
इस कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत में 42 वर्षीय मिस्बाह ने कहा “ इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटारयमेंट से पहले भारत के खिलाफ खेलना मेरी इच्छा है। क्योंकि भारत-पाकिस्तान में क्रिकेट को लेकर खासा उत्साह है। पिछले साल हमें भारत के खिलाफ खेलना था और मेरा उसके बाद रिटायरमेंट लेने का प्लान था।“
उन्होंने कहा दोनों देशों के क्रिकेट फैंस में क्रिकेट के प्रति प्यार और जुनून को देखकर लगता है कि भारत और पाकिस्तान को एक-दूसरे के खिलाफ खेलना चाहिए।' आफको बता दें कि नवंबर 2008 में हुए मुंबई हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है।
दोनों देशों के बीच आखिरी बार टेस्ट सीरीज 2007 में हुई थी जिसमें भारत के कप्तान अनिल कुंबले थे तो पाकिस्तान की कमान शोएब मलिक के हाथों में थी। तीन मैंचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने पाकिस्तान को 1-0 से हराया था। गौरतलब हैं पिछले साल (2015) में दोनों देशों के द्विपक्षीय सीरीज होनी थी लेकिन कई कारणों के चलते ये संभव नहीं हो सका।
ये भी पढ़े मैदान पर उतरते ही कोहली ने रचा इतिहास
जरूर जाने वनडे से सचिन ने इसलिए लिया था संन्यास, हुआ यह सनसनीखेज खुलासा
बड़ा रिकॉर्ड कानपुर टेस्ट मैच में उतरते ही भारत के नाम हुआ टेस्ट क्रिकेट का ये अनोखा रिकॉर्ड