IPL 2021 में 1000 रन बनाना चाहता है चेन्नई सुपर किंग्स का ये दिग्गज,पहले भी जीत चुका है ऑरेंज कैप

Updated: Mon, Mar 29 2021 18:16 IST
Image Source: Google

दिग्गज बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में अपनी नई टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। आईपीएल के मौजूदा सीजन की शुरूआत 9 अप्रैल से मुंबई इंडियंस औऱ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबले से होगी।

आईपीएल नीलामी से पहले चेन्नई ने उथप्पा को राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड किया था। राजस्थान ने आईपीएल 2020 में उन्हें 3 करोड़ रुपये में खरीदा था। 

उथप्पा ने ईएसपीएनक्रिकइनफो को दिए एक इंटरव्यू में आईपीएल 2021 में अपने गोल को लेकर बात की। उथप्पा ने कहा वह आने वाले सीजन में आईपीएल में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बनना चाहते हैं। 

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के नाम है। कोहली ने आईपीएल 2016 में 973 रन बनाए थे। 

उथप्पा अपने करियर में एक बार ऑरेंज कैप हासिल कर चुके हैं, उन्होंने 2014 आईपीएल में सबसे ज्यादा 660 रन बनाए थे। 

चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मुकाबला 10 अप्रैल को पिछले सीजन की रनरअप दिल्ली कैपिटल्स के मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से होगा।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें