गांगुली का ऐलान, एंडरसन नहीं इंडियन टीम को परेशान करेगा यह अंग्रेज गेंदबाज

Updated: Tue, Nov 08 2016 16:15 IST

8 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच का आगाज 9 नवंबर से राजकोट में होने वाला है। भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट फैन्स विराट कोहली और इंग्लैंड तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के भिड़ंत को लेकर खासा दिलचस्पी दिखा रह है।

BREAKING: पहला टेस्ट मैच होगा रद्द्, बीसीसीआई का ऐलान

आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पिछले सीरीज में एंडरसन ने कोहली को काफी परेशान किया था। जेम्स एंडरसन और कोहली के भिड़ंत को लेकर पूर्व महान कप्तान सौरव गांगुली का एक बेहद ही बड़ा बयान आया है। एंडरसन के बारे में कोहली ने कहा है कि फिट होने के बावजूद मैं यदि टीम इंग्लैंड का कप्तान होता तो एंडकसन को अंतिम ग्यारह में जगह नहीं देता।

झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

गांगुली ने कहा कि एंडरसन अब पहले जैसे नहीं रहे जैसा हमने साल 2012 में देखा था। अभी मैंने एंडरसन को हाल ही में हुए टेस्ट सीरीज में खेलते हुए देखा लेकिन मुझे अब एंडरसन की गेंदबाजी में वो बात नजर नहीं आई।

भारत के खिलाफ सीरीज में गांगुली ने कहा है कि एंडरसन के बदले मुझे लगता है कि स्टुअर्ट ब्रॉड,  स्टीवन फिन और बेन स्टोक्स सीरीज में अच्छा खेल दिखा सकते हैं। इसके आगे गांगुली ने कहा भारत की सरजमी पर आपको अपनी स्पीड पर भी ध्यान देना होता है ऐसे में ये खिलाड़ी अपना प्रभावी खेल दिखा सकते हैं।

बड़ी खबर: टीम इंडिया को मिल गया दूसरा एमएस धोनी !

इसके साथ – साथ गांगुली ने सीधे शब्दों में यहां तक कह डाला है कि यदि मैं इंग्लैंड का कप्तान होता तो इस पूरे सीरीज में एंडरसन को टीम में जगह नहीं देता । हमें पता है यह एक बड़ा सीरीज हैं ऐसे में उस खिलाड़ी को टीम में कैसे जगह दी जा सकती हैं जिसने पिछले अगस्त से गेंदबाजी नहीं की है। इंग्लैंड टीम को 2 फॉर्स्ट गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरना चाहिए।

ऑस्ट्रेलिया को मिली शर्मनाक हार और टीम इंडिया के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड

गौरतलब है कि कंधे के चोट के कारण एंडरसन टीम से बाहर थे। गांगुली ने संभावना वयक्त करते हुए कहा है कि भारत की टीम सीरीज 3- 0 या फिर 4-0 से जीतनी वाली है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें