Ibrahim Zadran इतिहास रचने की दहलीज पर, Afghanistan का कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया ये कारनामा
Ibrahim Zadran Record: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का पहला मुकाबला मंगलवार, 09 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और हांगकांग (AFG vs HK) के बीच खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के दौरान अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) एक ऐसा रिकॉर्ड बना सकते हैं जो कि अफगानी टीम के लिए अब तक कोई भी खिलाड़ी नहीं बना सका।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, एशिया कप 2025 में इब्राहिम जादरान हांगकांग के खिलाफ होने वाले मुकाबले में सिर्फ 4 रन बनाकर टी20 एशिया कप में अपने 200 रन पूरे कर सकते हैं और ऐसा करने वाले इस टूर्नामेंट के सिर्फ पांचवें खिलाड़ी और अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बन सकते हैं। बता दें कि फिलहाल इस टूर्नामेंट में उनके नाम 5 मैचों में 65.33 की औसत से 196 रन दर्ज हैं।
टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली (भारत) - 10 मैचों की 9 इनिंग में 429 रन
मोहम्मद रिज़वान (पाकिस्तान) - 6 मैचों की 6 इनिंग में 281 रन
रोहित शर्मा (भारत) - 9 मैचों की 9 इनिंग में 271 रन
बाबर हयात (हांगकांग) - 5 मैचों की 5 इनिंग में 235 रन
इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान) - 5 मैचों में 196 रन
ये भी जान लीजिए कि 23 वर्षीय इब्राहिम जादरान के लिए ये उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का 50वां मुकाबला होगा। उन्होंने अब तक अफगान टीम के लिए इस फॉर्मेट में 49 मैचों में 1,299 रन बनाए हैं। वो अफगानिस्तान के लिए T20I में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।
अफगानिस्तान टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, एएम गजनफर, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद इशाक, शराफुद्दीन अशरफ, गुलबदीन नायब।