आईसीसी ने जडेजा पर लगे जुर्माने के खिलाफ अपील स्वीकार की

Updated: Thu, Jan 29 2015 22:40 IST

नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.स.) । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविंद्र जडेजा का मैच रैफरी द्वारा लगाए गए जुर्माने के हालिया फैसले के खिलाफ बीसीसीआई के अपील का अनुरोध स्वीकार कर लिया है। जडेजा की अपील की सुनवाई तीसरा क्रिकेट टेस्ट समाप्त होने के एक दिन बाद एक अगस्त को होगी। एक अगस्त को ही एंडरसन की लेवल 3 आरोप की सुनवाई भी होगी।

बता दें कि बीसीसीआई ने ट्रेंट ब्रिज में पहले टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जिमी एंडरसन के साथ कथित झड़प के लिए रविंद्र जडेजा पर आईसीसी के लेवल एक के फैसले के खिलाफ अपील की थी। नौ से 13 जुलाई तक हुए टेस्ट के दूसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान यह घटना हुई थी, जिसके बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने एंडरसन पर लेवल 3 का आरोप लगाया था क्योंकि उन्होंने कथित रूप से जडेजा को झड़प के लिए उकसाया था। इंग्लैंड टीम ने इसके जवाब में जडेजा के खिलाफ लेवल दो का आरोप लगाया।

सुनवाई के बाद आईसीसी मैच रैफरी डेविड बून ने जडेजा को लेवल एक का दोषी पाया और उनकी मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया जो भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अनुचित लगा। एक क्रिकेट वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय अधिकारियों का मानना है कि सुनवाई साउथम्पटन में होगी और न्यायिक आयुक्त गोर्डन लुईस ऑस्ट्रेलिया से वहां पहुंच रहे हैं। भारत की ओर से जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, उनका फिजियो इवान स्पीचले और उनके कोच डंकन फ्लेचर अपनी वकीलों के साथ सुनवाई में मौजूद होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें