आईसीसी ने अपनी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर घोषित की, भारतीय खिलाड़ियों को जगह नहीं

Updated: Mon, Feb 02 2015 01:02 IST

नई दिल्ली, 05 नवंबर (हि.स.) । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपनी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर घोषित कर दी है। आईसीसी ने अपनी इस टीम में इस बार एक भी भारतीय खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है। आईसीसी की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में पिछले साल चेतेश्वर पुजारा, एमएस धोनी और आर. अश्विन को शामिल किया गया था, लेकिन इस बार इंग्लैंड में शर्मनाक हार के बाद कोई भी भारतीय खिलाड़ी इसमें शामिल नहीं हो पाया।

इस 12 सदस्यीय टीम में सबसे ज्यादा खिलाड़ी इंग्लैंड और श्रीलंका के हैं। दोनों ही टीमों के तीन-तीन खिलाड़ी इस सूची में शामिल हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दो-दो क्रिकेटर इस टीम में लिए गए हैं।

आईसीसी की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर-

डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड), कुमार संगकारा (श्रीलंका), एबी डीविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), जो रूट (इंग्लैंड), एंजलो मैथ्यूज (श्रीलंका), मिशेल जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया), स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड), डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका), रंगना हेराथ (श्रीलंका), टिम साउदी (न्यूजीलैंड),रॉस टेलर (न्यूजीलैंड)।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें