चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आईसीसी ने लगाई सभी क्रिकेटर्स की क्लास, वजह जानकर सिर पकड़ लेंगे आप
मई 29, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): 1 जून को इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का शानदार आगाज हो जाएगा। सभी आठ टीमें खिताब को अपने पाले में करने के लिए जद्दोजहद करती नजर आएगी। वहीं इस रेस में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम का नाम सबसे शीर्ष पर आता है।
गौरतलब है कि भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों ने दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
इधर चैंपियंस ट्रॉफी को फिक्सिंग के जाल से दूर रखने के लिए आईसीसी ने बड़ा कदम उठाया है। आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट ने इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे सभी आठ टीमों के क्रिकेटरों को एक-एक कर फिक्सरों की चालबाजियों के बारे में आगाह करना शुरू कर दिया है।
आईसीसी की तरफ से क्रिकेटरों को निर्देश दिया जा रहा है कि मैच फिक्स करने के लिए फिक्सर उनसे किसी सोशल मीडिया या फिर किसी अन्य माध्यमों से संपर्क कर सकते हैं।
फिक्सर प्रायोजकों और बिजनेस के नाम पर क्रिकेटरों के करीब आने की कोशिश करते हैं। इसी के मद्देनजर आईसीसी की एसीयू सक्रिय हो गई है।
इसी बीच इंग्लैंड पहुंचे एक क्रिकेटर ने बताया कि इस विषय पर सभी खिलाड़ियों को सचेत किया जा रहा है। हाल ही में इंग्लैंड में आतंकी हमला भी हुआ है। इसे लेकर भी यहां विशेष सतर्कता है।