आईसीसी अवॉर्ड्स: सबसे पसंदीदा खिलाड़ी चुने गए भुवनेश्वर कुमार
नई दिल्ली, 05 नवंबर (हि.स.) । भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को वर्ष 2014 के लिए आईसीसी पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड का विजेता घोषित किया गया है। सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी के बाद इस पुरस्कार को जीतने वाले वह तीसरे भारतीय बन गये हैं।
इस अवॉर्ड के लिए भुवनेश्वर सहित अलग-अलग देशों के पांच क्रिकेटरों को नामांकित किया गया था, जिनमें इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान चार्लोट एडवड्र्स, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन, श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज, दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन शामिल थे।
पीपुल्स च्वाइस ऑफ द ईयर के लिए पांच नामों का चुनाव आईसीसी की क्रिकेट समिति के चेयरमैन और पूर्व
भारतीय कप्तान कपिल देव की अध्यक्षता वाले पैनल द्वारा किया गया था। पूर्व में सचिन तेंदुलकर (2010), कुमार संगकारा(2011 व 2012) और महेन्द्र सिंह धोनी (2013) यह पुरस्कार हासिल कर चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द