चैपियंस ट्रॉफी 2017 के लिए भारतीय टीम में शामिल हो रहे हैं ये 16 खिलाड़ी, 2 बड़े दिग्गज की छुट्टी

Updated: Thu, Apr 20 2017 17:39 IST
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 ()

20 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलियाई टीमों ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। जून में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट के लिए अभी से ही कई टीमों ने अपनी तैयारियों शुरु कर दी है। यहां तक की बांग्लादेश की टीम इंग्लैंड के लिए 26 अप्रैल को ही रवाना हो जाएगी।

 OMG: दिल्ली के इस युवा क्रिकेटर एकलव्य द्विवेदी की गर्लफ्रेंड लिसा है काफी बोल्ड और बिंदास, देखकर दंग रह जाएगें

इस समय जहां आईपीएल का शोर क्रिकेट फैन्स के सर चढ़कर बोल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट फैन्स के बीच इस बात को लेकर जिज्ञासा तेज हो रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी क लिए भारतीय टीम में कौन – कौन से खिलाड़ी शामिल होगें। आईए जानते हैं संभावित भारतीय खिलाड़ी के बारे में जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम में हो सकते हैं शामिल।..

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के ओपनर बल्लेबाज►

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा, केएल राहुल और रहाणे- आईपीएल में रोहित शर्मा चोटिल होने के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर चल रहे रोहित ने आईपीएल में वापसी कर अपनी सही फिटनेस का परिचय दे दिया है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

आईपीएल के दौरान रोहित शर्मा के पास इस बड़े टूर्नामेंट में खेलने से पहले काफी मैच अभ्यास का मौका मिल जाएगा। ऐसे में फैन्स रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी के प्लेइंग इलेवन मे जरूर देखना चाहेंगे। रोहित शर्मा छोटे फॉर्मट के स्टार खिलाड़ी है ऐसे में आईसीसी के इस टूर्नामेंट में रोहित भारत के लिए अहम रोल अदा कर सकते हैं।

 

केएल राहुल

चैंपियंस ट्रॉफी मे ओपनर के तौर पर केएल राहुल भारतीय टीम का हिस्सा होगें। हालांकि केएल राहुल अपने कंधे की चोट का ईलाज करा रहे हैं। लेकिन रोहित शर्मा के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में केएल राहुल ओपनर बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतर सकते हैं।

रहाणे

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान रहाणे को भी ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि रहाणे और केएल राहुल के बीच प्लेइंग इलेवन में खेलने को लेकर जंग रहेगी।

रहाणे आईपीएल 2017 में भी पुणे की टीम के तरफ से ओपनिंग कर रहे हैं ऐसे में कयास यही लगाए जा सकते हैं कि अहम टूर्नामेंट में रहाणे रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की शुरूआत करने वाले है। यानि शिखर धवन के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में जगह मिलनी मुश्किल है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

आईपीएल में हालांकि धवन रन बना रहे हैं लेकिन उस अंदाज से नहीं जिस अंदाज के लिए धवन जाने जाते हैं।

 

मीडिल ऑर्डर के लिए विराट कोहली, युवराज सिंह, धोनी, केदार जाधव और मनीष पांडे

विराट कोहली

चैंपियंस ट्रॉफी में सबकी नजर विराट कोहली के परफॉर्मेंस पर होगी। इस टूर्नामेंट में कोहली का बल्ला अपने चरम पर रहा तो इसमें कोई शक नहीं कि भारत के पास टूर्नामेंट जीतने का मौका होगा। विराट कोहली इस समय भारत के लिए तीनो फॉर्मेट में रीढ़ की हड्डी हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

उम्मीद है कि कोहली इस अहम टूर्नामेंट में कमाल करेगें और फैन्स को फिर से झुमने का मौका देगें।

युवराज सिंह

युवराज सिंह के लिए चैंपियंस ट्रॉफी खुद को साबित करने का आखिरी मौका होगा। यदि चयनकर्तान युवी के अनुभव के चलते टीम में शामिल करते हैं तो यकिनन युवराज के लिए अपनी जगह वनडे टीम में फिक्स करने के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में अपना दमखम दिखाना होगा।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

इंग्लैंड के खिलाफ कटक वनडे में 150 रन की पारी खेल युवराज ने शानदार वापसी की थी। चैंपियंस ट्रॉफी में नंबर 4 के लिए युवराज सिंह का चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है। आईपीएल के पहले मैच में भी युवी अपने रंग में दिखे थे और सभी को पता है कि युवराज किस तरह के प्लेयर है और भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में कितने अहम साबित हो सकते हैं।

 

धोनी

कप्तानी छोड़ने के बाद धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ कटक वनडे में 134 रन की पारी खेलकर धमाल मचा दिया था। मानो ऐसा प्रतित हो रहा था कि कप्तानी के बोझ से मुक्त होकर धोनी और भी ज्यादा खतरनाक हो गए हैं। इसमें कोई शक नहीं कि धोनी वनडे और टी- 20 में भारत के लिए मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

चैंपियंस ट्रॉफी में धोनी का परफॉर्मेंस उनके भविष्य में क्रिकेट खेलने के रास्ते को तय करेगा। इसके अलावा धोनी हमेशा से झटका देने के लिए माने जाते हैं। हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी के बाद धोनी क्रिकेट से संन्यास लेलें हालांकि अटकलों के बाजार में धोनी को लेकर खबरें हैं कि 2019 का वर्ल्ड कप धोनी खेलेगें।

केदार जाधव

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए केदार जाधव का नाम भी चयनकर्ताओं के सामने होगा। केदार जाधव ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी 3 वनडे में अच्छी परफॉर्मेंस की थी। उस दौरान जाधव ने 1 शतक और 90 रन की पारी के साथ कुल 3 मैच में 232 रन बनाए।

इंग्लैंड के खिलाफ जाधव का स्ट्राइक रेट 144 के आस- पास रहा था। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में केदार जाधव का नाम भी हो सकता है।

मनीष पांडे/ सुरेश रैना

मनीष पांडे का हालिया परफॉर्मेंस कोई कमाल का तो नहीं रहा है लेकिन जिस अंदाज में पॉजीटीव फिल के साथ मैदान पर बल्लेबाजी करते हैं उससे भारत का मीडिल ऑर्डर मजबूत बना रहता है। वनडे क्रिकेट में पांडे एक मंजे हुए बल्लेबाज तो हैं कि वहीं अपनी फील्डिंग से भी मैच का परिणाम बदलने की क्षमता रखते हैं।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

सुरेश रैना: आईपीएल 2017 में अभी तक रैना उस तरह से नहीं खेल पाए हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं। सुरेश रैना के लिए यह आईपीएल काफी अहम है। लेकिन ऐसा प्रतित नहीं हो रहा है कि अपने परफॉर्मेंस से रैना चयनकर्ता का दिल जीत पा रहे हैं। चैंपियंस टीम के लिए भारतीय टीम की घोषणा आईपीएल के दौरान हो सकती है। ऐसे में देखाना होगा क्या चयनकर्ता भारत के इस शानदार खिलाड़ी पर विश्वास कर पाते हैं।

 

 

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, अश्विन और रवींद्र जडेजा

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हार्दिक पांड्या, अश्विन और रवींद्र जडेजा का टीमें में होना निश्चित है। आईपीएल में हार्दिक पांड्या कमाल का खेल दिखा रहे हैं तो वहीं अश्विन भारत के लिए स्पिन डिपार्टमेंट और अहम मौकों पर रन बनानें की जिम्मेदारी के साथ चैंपियंस ट्रॉफी खेलने इंग्लैंड जाएगें।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने हाल के समय कमाल का खेल दिखाया है। भारत के टेस्ट होम सीजन में जडेजा और अश्विन ने मिलकर 13 टेस्ट मैचों में कुल 153 विकेट चटकाए।  साल 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी में भी जडेजा और अश्विन की जोड़ी ने काफी बेहतरीन खेल दिखाया था। ऐसे में 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी दोनों खिलाड़ी भारत के लिए अहम कड़ी होगें।

 

स्पिनर युजवेंद्र चहल को मिल सकता है मौका

स्पिनर युजवेंद्र चहल को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मिल सकता है मौका। इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलोर में खेले गए टी- 20 में चहल ने कमाल की परफॉर्मेंस की और 6 विकेट चटकाए। ऐसा कर चहल भारत के पहले ऐसे गेंदबाज बने जिन्होंने टी- 20 की एक पारी में 5 विकेट या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

युजवेंद्र के इस परफॉर्मेंस के बदौलत चयनकर्ता चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में एक अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल कर सकते हैं।

 

तेज गेंदबाज होगें भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह

भारतीय क्रिकेट में पहली बार शायद हो रहा होगा जब भारत की तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट दूसरी बड़ी टीमों के बराबर नजर आ रही है। खासकर उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जो गेंदबाजी की वो असाधारण और बेहद ही कमाल का था। इसमें कोई शक नहीं है कि उमेश यादव चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेगें।

भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी

दोनों तेज गेंदबाज स्विंग के सरताज हैं। इंग्लैंड का वातावरण दोनों गेंदबाजों के लिए प्लस पॉइंट होगा। चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली भुवी और मोहम्मद शमी के साथ मैदान में उतरने की सोच सकते हैं। आईपीएल में भुवी इस समय अपने जबरदस्त फॉर्म में हैं जिससे चैंपियंस ट्रॉफी में भुवी को फायदा मिल सकती है।

 OMG: दिल्ली के इस युवा क्रिकेटर एकलव्य द्विवेदी की गर्लफ्रेंड लिसा है काफी बोल्ड और बिंदास, देखकर दंग रह जाएगें

 

 

जसप्रीत बुमराह

डेथ ओवर में जसप्रीत बुमराह भारत के लिए बेहद ही कारगर साबित हो सकते हैं इसमें कोई संदेह नहीं है। चयनकर्ता जसप्रीत बुमराह को भी टीम में जगह देगें यह तय माना जा रहा है। इन 4 गेंदबाजों में से किन 2 तेज गेंदबाजों के साथ  कोहली मैदान पर उतरते हैं  यह देखना काफी दिलचस्प होगा।

 OMG: दिल्ली के इस युवा क्रिकेटर एकलव्य द्विवेदी की गर्लफ्रेंड लिसा है काफी बोल्ड और बिंदास, देखकर दंग रह जाएगें

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें