ICC चैंपियंस ट्रॉफी के वॉर्मअप मैचों का शेड्यूल जारी, टीम इंडिया खेलेगी दो मुकाबले

Updated: Thu, Apr 20 2017 20:29 IST

20 अप्रैल,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईसीसी ने इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाली 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वॉर्मअप मैच के शेड्यूल का एलान कर दिया।  इसमें 26 मई से 30 मई ते हीच 6 वॉर्मअप मैच खेले जाएंगे औऱ टूर्नामेंट की शुरूआत से दो दिन पहले ये समाप्त हो जाएंगे।

वॉर्मअप मैचों की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया औऱ श्रीलंका की टक्कर से होगी।  भारत अपना पहला वॉर्मअप मैच 28 मई को न्यूजीलैंड के खिलाफ ओवल में खेलेगा। उसका दूसरा मुकाबला 30 मई को इसी मैदान पर बांग्लादेश से होगा। टीम इंडिया के मुकाबलों का सीधा प्रसारण टीवी पर देखने को मिलेगा। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले 1 जून से 18 जून तक के बीच खेले जाएंगे जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। यह फॉर्मेट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में होगा।साल 2006 के बाद बांग्लादेश की टीम पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सी लेगी। बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को पछाड़कर टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया है।

आठों टीमों को दो ग्रुप ए और बी में बांटा गया है। ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड,न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं, जबकि ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका औऱ साउथ अफ्रीका की टीम शामिल है। भारत अपना पहला मैच चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून को एजबेस्टन में खेलेगा। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2017 वॉर्मअप मैच शेड्यूल

तारीख समय (भारतीय समयानुसार) मैच वैन्यू
26 मई  15.00 बजे ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका द ओवल, लंदन
27 मई 15.00 बजे पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश एजबेस्टन, बर्मिंघम
28 मई 15.00 बजे भारत बनाम न्यूजीलैंड द ओवल, लंदन
29 मई 15.00 बजे ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान एजबेस्टन, बर्मिंघम
30 मई 15.00 बजे भारत बनाम बांग्लादेश द ओवल, लंदन
30 मई 15.00 बजे न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका एजबेस्टन, बर्मिंघम

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें