आईसीसी चैम्पियनशिप के पहले दौर में इंग्लैंड से भिड़ेगी भारतीय महिला टीम

Updated: Tue, Feb 10 2015 17:39 IST

लंदन/नई दिल्ली, 20 अगस्त (हि.स.) । शुरूआती आईसीसी चैम्पियनशिप के पहले दौर में कल भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड से भिड़ेगी। इस चैम्पियनशिप में शीर्ष चार में जगह टीम को 2017 विश्व कप में स्थान दिलाएगी। गत विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ब्रिसबेन में तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में पाकिस्तान से भिड़ेगा जबकि तीन बार का चैम्पियन इंग्लैंड स्कारबोरो और लार्ड्स में भारत का सामना करेगा।

इस प्रारूप का प्रस्ताव आईसीसी की महिला समिति ने रखा था जिसे जनवरी में बैठक के दौरान आईसीसी बोर्ड ने स्वीकृति दी। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली अन्य टीमें न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज हैं। टूर्नामेंट के ढांचे के तहत प्रत्येक टीम एक दूसरे से घरेलू या विरोधी की सरजमीं पर भिड़ेंगी जिसमें ढाई साल के दौरान तीन मैचों की श्रृंखलाएं खेली जाएंगी। इस तरह से प्रत्येक टीम को टूर्नामेंट के दौरान कम से कम 21 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें