कोई सीमा लांघता है तो उस पर नकेल कसने के लिये आईसीसी है : डेविड वॉर्नर

Updated: Tue, Feb 10 2015 07:57 IST

मेलबर्न/नई दिल्ली, 29 दिसंबर (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की आक्रामक बॉडी लैंग्वेज पर आज कहा कि वह जैसा खेलना चाहता है खेले क्योंकि कोई सीमा लांघता है तो उस पर नकेल कसने के लिये आईसीसी है।

तीसरे क्रिकेट टेस्ट में कोहली और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में कई बार बहस हो गई। कोहली ने मिशेल जॉनसन से बहस के बाद कल यहां तक कह दिया कि वह सिर्फ कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का ही सम्मान करते हैं।

वॉर्नर ने कहा ,‘‘ मैने नहीं देखा कि उसने मिशेल जॉनसन से क्या कहा लेकिन वह ब्रैड हाडिन से भी उलझा था। अगर वह ऐसे ही खेलना चाहता है तो कोई बात नहीं। हम भी आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं। मेरा निजी तौर पर मानना है कि जो कुछ मैदान पर हुआ, उसे मैदान के बाहर नहीं लाना चाहिये।’’

कोहली के कल के बयान के बारे में पूछने पर वॉर्नर ने कहा ,‘‘ यह उसकी राय है और वह अपनी बात कहने के लिये स्वतंत्र है। यह सही है या गलत, यह उस पर निर्भर है। आप सीमा का उल्लंघन नहीं कर सकते क्योंकि इस पर नजर रखने के लिये आईसीसी है।’’ मैच की स्थिति के बारे में उन्होंने कहा कि टीम को पारी घोषित करने से पहले और रन बनाने होंगे।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें कुछ रन और बनाने होंगे। शान मार्श अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है और रियान हैरिस भी क्रीज पर है। हमें उम्मीद है कि अच्छा स्कोर बनेगा।’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें