इंग्लैंड-श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज में मैच रेफरी रहे फिल पाए गए कोरोना पॉजिटिव

Updated: Tue, Jun 29 2021 10:22 IST
Image Source: Twitter

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी 20 सीरीज में आईसीसी के रेफरी रहे फिल व्हिटकेस (Phil Whitticase) कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इंग्लैंड ने यह सीरीज 3-0 से जीती थी। फिल सहित सात अन्य अधिकारी इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मंगलवार (29 जून) से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में शामिल नहीं होंगे।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बयान जारी कर कहा, "एजेस बाउल में 25 जून को पीसीआर टेस्ट किया गया। बोर्ड इस बात की पुष्टि करता है कि आईसीसी के मैच रेफरी फिल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच हुई टी 20 सीरीज में रेफरी की भूमिका निभाई थी। वह ठीक हैं और लक्ष्णरहित हैं।"

बयान में कहा, "ब्रिटेन के प्रोटोकॉल के अनुसार फिल अब 10 दिनों तक आईसोलेशन में रहेंगे। सात अन्य सदस्य जो उनके संपर्क में आए थे वे भी सात जुलाई तक आईसोलेशन में रहेंगे।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें