ICC ने साल 2024 की T20 Team का किया ऐलान, रोहित शर्मा बने कप्तान और बाबर आज़म को भी मिली जगह

Updated: Sat, Jan 25 2025 15:12 IST
ICC Men's T20 Team Of The Year 2024

ICC Men's T20 Team of the Year for 2024: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2024 की मेंस टी20 टीम का ऐलान कर दिया है। आईसीसी ने इस टीम में भारत के चार खिलाड़ियों को शामिल किया है। खास बात ये है कि आईसीसी द्वारा चुनी गई टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं, हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) को यहां जगह नहीं मिली है।

ICC ने अपनी टीम चुनते हुए पहला नाम रोहित शर्मा का रखा और उन्हें कैप्टन भी बनाया। आपको बता दें कि हिटमैन ने पिछले साल 11 टी20 मैचों में 42 की औसत और 160.16 की स्ट्राइक रेट से 378 रन ठोके थे। इस दौरान भारतीय कप्तान के बैट से एक सेंचुरी और 3 हाफ सेंचुरी देखने को मिली थी। ये भी जान लीजिए कि पिछले साल हिटमैन की कप्तानी में भारत टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन भी बना था।

रोहित के अलावा आईसीसी ने अपनी टी20 टीम में दूसरे ओपनर के तौर पर ट्रेविस हेड को चुना है जिन्होंने साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल में 38.50 की औसत और 178.47 की स्ट्राइक रेट से 15 मैचों में 539 रन बनाते हुए धमाल मचाया था। इसके अलावा टॉप ऑर्डर में नंबर तीन के लिए फिल साल्ट, जिन्होंने 17 मैचों की मैचों में 467 रन ठोके थे, उन्हें शामिल किया गया है।

गौरतलब है कि टीम के मिडिल ऑर्डर में एक पाकिस्तानी बैटर, एक कैरेबियन विकेटकीपर औऱ एक जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर को रखा गया है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बाबर आज़म, निकोलस पूरन और सिकंदर रज़ा हैं। आपको बता दें कि बाबर ने पिछले साल 24 टी20 इंटरनेशनल में 6 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 738 रन बनाए थे। वहीं विकेटकीपर बैटर निकोलस पूरन ने 21 मैचों 142.33 की स्ट्राइक रेट से 464 रन ठोके थे। बात करें अगर सिकंदर की तो उन्होंने अपनी बैटिग और बॉलिंग दोनों से ही धमाल मचाया था और 24 मैचों में 573 रन और 24 विकेट झटके थे।

ये भी जान लीजिए कि रोहित शर्मा के अलावा आईसीसी द्वारा चुनी गई टी20 टीम में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, यंग पेसर अर्शदीप सिंह और यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं। ये तीनों ही मैच विनिर टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। हार्दिक पांड्या ने पूरे साल धमाल मचाते हुए 17 मैचों में 352 रन और 16 विकेट चटकाए थे। वहीं जसप्रीत बुमराह ने 8 मैचों में 15 विकेट और अर्शदीप सिंह ने 18 मैचों में 36 विकेट अपने नाम किए थे।

इतना ही नहीं, इस टीम में अफगानी और श्रीलंकन ऑलराउंडर राशिद खान और वानिन्दु हसंरगा को भी जोड़ा गया है। राशिद ने साल 2024 में 14 मैचों में 31 विकेट चटकाने का कारनामा किया था। वहीं हसरंगा ने श्रीलंका के लिए 20 टी20 इंटरनेशनल खेलकर 179 रन और 38 विकेट चटकाए हैं। यही वजह है उन्हें इस खास टीम का हिस्सा बनाया गया है।

ICC मेंस टी20 टीम 2024

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रोहित शर्मा (कप्तान), ट्रेविस हेड, फिल साल्ट, बाबर आज़म, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सिकंदर रज़ा, हार्दिक पांड्या, राशिद खान, वानिन्दु हसरंगा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें