ICC ने 2022 की बेस्ट T20I इलेवन की घोषणा की, भारत के 3 खिलाड़ियों को दी जगह

Updated: Mon, Jan 23 2023 15:29 IST
Image Source: Twitter

ICC Men's T20I Team of the Year 2022: इंटरनेशऩल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सोमवार (23 जनवरी) को 2022 की बेस्ट टी-20 इंटरनेशनल इलेवन का ऐलान किया। जिसमें भारत के तीन, इंग्लैंड, पाकिस्तान के दो-दो और श्रीलंका,जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड और आयरलैंड के एक-एक खिलाड़ी को जगह दी है।

टीम का कप्तान जोस बटलर को बनाया है। जून 2022 में इयोन मोर्गन के संन्यास के बाद बटलर को इंग्लैंड का लिमिटेड ओवर टीम का कप्तान बनाया गया था। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 भी जीता। बटलर के साथ मोहम्मद रिजवान को दूसरा ओपनर चुना है। 2022 में उन्होंने इस फॉर्मेट में 996 रन बनाए, जो सूर्यकुमार यादव के बाद सबसे ज्यादा थे। 

इसके अलावा विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव औऱ ग्लेन फिलिप्स को रखा है। कोहली ने इस 2022 में फॉर्म में वापसी की और पहले एशिया कप में जलवा दिखाया फिर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। सूर्यकुमार ने पिछले साल टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 1164 रन बनाए और रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज भी बने। वहीं ग्लेन फिलिप्स ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों में शानदार प्रदर्शन कर दिया। फिलिप्स ने 21 मैच में 156.33 की औसत से 716 रन बनाए।

टीम में तीन ऑलराउंडर्स को चुना गया है। पहले सिकंदर रजा हैं, जिन्होंने 735 रन बनाने के साथ-साथ 25 विकेट भी हासिल किए। दूसरे हार्दिक पांड्या जिन्होंने 607 रन बनाने के साथ-साथ 20 विकेट भी चटकाए। इसके बाद सैम कुरे हैं, जिन्होंने इंग्लैंड को टी-20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम रोल निभाया। कुरेन को वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था। 

स्पेशलिस्ट गेंदबाज के तौर पर वानिंदु हसरंगा, हारिस रऊफ औऱ जोशुआ लिटिल हैं।  हसरंगा ने पहले एशिया कप में छह मैच में 9 विकेट हासिल और टी-20 वर्ल्ड कप में आठ मैच में 15 विकेट चटकाए। इसले अलावा बल्लेबाजी में भी योगदान दिया। 

पाकिस्तान के लिए इस फॉर्मेट में रऊफ बेस्ट गेंदबाज रहे उन्होंने पिछले साल कुल 31 विकेट लिए, वहीं आयरलैंड के युवा गेंदबाज लिटिल ने अपने प्रदर्शन से बड़ा प्रभाव डाला। उन्होंने 2022 में कुल 39 विकेट चटकाए, जिसमें से 11 विकेट टी-20 वर्ल्ड कप में लिए। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह दूसरे नंबर पर रहे। 

ICC द्वारा चुनी गई 2022 की बेस्ट टी-20 इंटरनेशनल इलेवन

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोहम्मद रिजवान, विराट कोहली,सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, हार्दिक पांड्या, सिकंदर रजा, सैम कुरेन, वानिंदु हसरंगा, हारिस रऊफ और जोशुआ लिटिल
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें