ICC ने साल 2024 की Test Team का किया ऐलान, टीम इंडिया के 3 धाकड़ खिलाड़ियों को मिली जगह
ICC Men's Test Team of the Year for 2024: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2024 की मेंस टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। आईसीसी ने इस टीम में भारत के एक या दो नहीं, बल्कि तीन-तीन खिलाड़ियों को जगह दी है। गौरतलब है कि ICC द्वारा चुनी गई टेस्ट टीम में भारत के अलावा इंग्लैंड के चार, न्यूजीलैंड के दो, और ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका का एक खिलाड़ी चुना गया है।
ICC ने अपनी टीम में ओपनर के तौर पर इंग्लिश अटैकिंग बैटर बेन डकेट (17 टेस्ट की 32 इनिंग में 1149 रन) और भारत के यंग स्टार यशस्वी जायसवाल (15 टेस्ट की 29 इनिंग में 1478 रन) को चुना है। इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ केन विलियमसन (9 टेस्ट की 18 इनिंग में 1013) और जो रूट को अपनी टीम में जगह दी है। आपको बता दें कि रूट पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, उन्होंने 17 टेस्ट की 31 इनिंग में 63.38 की औसत से 1556 रन बनाए थे।
इसके बाद आईसीसी ने अपनी टेस्ट टीम के मिडिल ऑर्डर के लिए इंग्लैंड के दो और श्रीलंका एक यंग मिडिल ऑर्डर बैटर को चुना है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि हैरी ब्रूक (12 टेस्ट की 20 इनिंग में 1100 रन), कामिन्दु मेंडिस (9 टेस्ट की 16 इनिंग में 1049 रन) और जेमी स्मिथ (9 टेस्ट की 15 इनिंग में 637 रन) हैं। इसके अलावा उन्होंने भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को भी टीम के मिडिल ऑर्डर में रखा है। गौरतलब है कि जडेजा ने पिछले साल भारत के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया और 12 टेस्ट की 18 इनिंग में 527 रन और 21 इनिंग में 48 विकेट झटके थे।
बात करें अगर गेंदबाज़ी की तो यहां उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पेसर और कैप्टन पैट कमिंस, न्यूजीलैंड के पेसर मैट हेनरी और भारत के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह को जगह दी है। पिछले साल जसप्रीत बुमराह ने देश के लिए 13 टेस्ट की 26 इनिंग में 71 विकेट चटकाए थे और ऐसा करके वो साल 2024 में टेस्ट के सबसे सफल गेंदबाज़ बनकर सामने आए थे। पैट कमिंस के नाम 9 टेस्ट की 18 इनिंग में 37 विकेट और 306 रन थे। बात करें अगर मैट हेनरी को तो उन्होंने 9 टेस्ट की 18 इनिंग में 48 विकेट चटकाए थे। ये भी जान लीजिए कि पैट कमिंस टीम के कप्तान भी हैं।
ICC पुरुष टेस्ट टीम 2024
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बेन डकेट, यशस्वी जायसवाल, केन विलियमसन, जो रूट, हैरी ब्रूक, कामिंदु मेंडिस, जेमी स्मिथ, रविंद्र जडेजा, पैट कमिंस (कप्तान), मैट हेनरी, जसप्रीत बुमराह।