BGT में होगी ये 5 बड़ी बैटल, साम दाम दंड भेद करके जीतना चाहेंगे Ind-Aus के खिलाड़ी

Updated: Mon, Feb 06 2023 16:49 IST
Virat Kohli and Mitchell Starc

Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से नागपुर में होगा। इस टेस्ट सीरीज में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी आपस में भिड़ते नज़र आएंगे। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 5 बड़ी बैटल के बारे में जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में देखने को मिलेगी। यह बैटल खुद ICC ने चुनी है। इन खिलाड़ियों को आप अपनी फैंटेसी टीम में भी शामिल कर सकते हैं।

विराट कोहली vs नाथन लियोन (Virat Kohli vs Nathan Lyon)

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली फॉर्म में लौट चुके हैं। BGT में विराट और नाथन लियोन के बीच कड़ी जंग देखने को मिलेगी। दरअसल, बीते समय में जहां एक तरफ विराट ने रन बनाए हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्हें स्पिनर्स ने खूब परेशान भी किया है। भारतीय ट्रैक पर नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया के सबसे कारगार गेंदबाज़ साबित हो सकते हैं। ऐसे में बेस्ट बैटर और बेस्ट बॉलर के बीच रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है। लियोन ने विराट को सात बार आउट किया है।

चेतेश्वर पुजारा vs जोश हेजलवुड (Cheteshwar Pujara vs Josh Hazlewood)

भारतीय टेस्ट टीम की दीवार चेतेश्वर पुजारा और ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े विकेट-टेकर जोश हेजलवुड के बीच BGT में रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। जोश ने अब तक टेस्ट में पुजारा को 6 बार आउट किया है। वहीं पुजारा ने भी इस दौरान हेजलवुड का खूब सामना किया है। पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2018-19 में 1258 गेंदों का सामना किया था, वहीं साल 2020-21 में पुजारा ने इस टीम के खिलाफ 928 गेंद खेली।

रविचंद्रन अश्विन vs डेविड वॉर्नर (Ravichandran Ashwin vs David Warner) 

डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग लाइनअप की ताकत हैं। वह टॉप ऑर्डर में बैटिंग करके खूब रन बनाते हैं, लेकिन रविचंद्रन अश्विन के सामने उन्हें काफी मुश्किलें हुई हैं। अश्विन ने वॉर्नर को टेस्ट क्रिकेट में अब तक 10 बार आउट किया है। भारत में वॉर्नर को टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। वह 8 टेस्ट में सिर्फ 24.25 की औसत से ही रन बना सके हैं। वॉर्नर को एक बार फिर अश्विन का सामना करना होगा।

रोहित शर्मा vs पैट कमिंस (Rohit Sharma vs Pat Cummins)

BGT में इस बार कप्तान बनाम कप्तान भी देखने को मिलेगा। जी हां, टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा और पैट कमिंस की भी रोमांचक टक्कर होगी। इन दोनों ही खिलाड़ियों के कंधों पर टीम को सीरीज जीतवाने की जिम्मेदारी है। रोहित जहां एक तरफ ओपनिंग करके भारतीय टीम को मजबूत शुरूआत दिलवाना चाहेंगे, वहीं दूसरी तरफ पैट कमिंस उन्हें जल्द आउट करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। कमिंस ने रोहित को 2 बार टेस्ट क्रिकेट में आउट किया है।

रविंद्र जडेजा vs स्टीव स्मिथ (Ravindra Jadeja vs Steve Smith)

टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ का औसत 60.89 का है। यह दाएं हाथ का खिलाड़ी भारत के खिलाफ ओर भी खतरनाक हो जाता है और उनका औसत 60.89 से बढ़कर 72.58 का हो जाता है। भारत में स्मिथ ने खूब रन बनाए हैं। हालांकि रविंद्र जडेजा उनके लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ को 4 बार आउट किया है। इसके अलावा भारतीय कंडीशन पर स्पिनर को मदद मिलती है, जिस वजह से स्मिथ को BGT में जडेजा के खिलाफ काफी परेशानी हो सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें