ICC ने चुनी 2024 टी-20 वर्ल्ड कप की बेस्ट XI,भारत के 6 खिलाड़ी शामिल, विराट कोहली को जगह नहीं

Updated: Mon, Jul 01 2024 08:28 IST
ICC ने चुनी 2024 टी-20 वर्ल्ड कप की बेस्ट XI,भारत के 6 खिलाड़ी शामिल, विराट कोहली को जगह नहीं (Image Source: Twitter)

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है। इस टीम में चार देशों के 11 खिलाड़ियों को चुना गया है। टीम की कमान रोहित शर्मा को सौपी गई है। इस टीम को चुनने वाले सिलेक्शन पैनल में कमेंटेटर हर्षा भोगले, इयान बिशप और कास नायडू तथा आईसीसी क्रिकेट महाप्रबंधक वसीम खान शामिल थे।

रोहित शर्मा और अफगानिस्तान के विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज को ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर चुना है। दोनों ने ही टूर्नामेंट में बल्ले से शानदार खेल दिखाया। गुरबाज ने सबसे ज्यादा 281 रन बनाए, वहीं रोहित 257 रन के साथ दूसरे टॉप स्कोरर रहे।

तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज को निकोलस पूरन, जिन्होंने 38 की औसत से 228 रन बनाए। इस लिस्ट में दूसरे भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने सुपर 8 राउंड में अफगानिस्तान के खिलाफ 53 रन और सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 47 रन की शानदार पारी खेली। 

 

नंबर 5 पर इकलौते ऑस्ट्रेलिया मार्कस स्टोइनिस हैं, जिन्होंने गेंद औऱ बल्ले दोनों से कमाल दिखाया। स्टोइनिस ने बल्लेबाजी में 169 रन बनाए और 10 विकेट भी हासिल किए। अगले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हैं, जिन्होंने 48 की औसत से 144 रन बनाए और गेंदबाजी में 11 विकेट भी अपने खाते में डाला। हार्दिक ने फाइनल में भारत के लिए आखिरी ओवर डालकर जीत भी दिलाई थी।

नंबर 7 पर अक्षर पटेल हैं, जिन्होंने फाइनल में 47 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थई और इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट भी चटकाए थे। राशिद खान आठवें नबर पर हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में सिर्फ 6 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 14 विकेट चटकाए।

गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में सिर्फ 4.17 के इकॉनमी रेट से 15 विकेट चटकाए औऱ प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे। इसके अलावा भारत के अर्शदीप सिंह औऱ अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी हैं, दोनों ने ही अपनी टीम के लिए टूर्नामेंट में 17-17 विकेट चटकाए हैं। जो एक टी-20 वर्ल्ड कप में किसी भी गेंदबाद द्वारा चटकाए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं। 

12वें खिलाड़ी के तौर पर साउथ अफ्रीका के एनरिक नॉर्खिय को चुना गया है, जिन्होंने टूर्नामेंट में 15 विकेट चटकाए। 

आईसीसी द्वारा चुनी गई टी-20 वर्ल्ड कप 2024 टीम ऑफ द टूर्नामेंट

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

रोहित शर्मा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, सूर्यकुमार यादव, मार्कस स्टोइनिस, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल,राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, फजलहक फारूकी, एनरिक नॉर्खिया (12वां खिलाड़ी)। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें