आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में कर सकता है बदलाव, अब इतने टीमों के साथ खेला जाएगा !

Updated: Mon, Jan 13 2020 19:30 IST
twitter

13 जनवरी। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अपने आगामी बैठक में विवादित चार दिन के टेस्ट मैच पर विचार करने के साथ-साथ पुरुष टी-20 विश्व कप में टीमों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है। टेलीग्राफ.को.यूके की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी टी-20 विश्व कप में 16 से 20 टीमों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रहा है। इस समय 16 टीमें पुरुष टी-20 विश्व कप में भाग लेती है और इस साल अक्टूबर में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप में इतनी ही टीमें भाग लेंगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर टी-20 विश्व कप को 20 टीमों का किया जाता है तो फिर इस प्रारुप के लिए आगे कई चीजों पर विचार किया जाएगा। इनमें प्रत्येक टीमों को चार या पांच ग्रुप में बांटा जा सकता है और फिर इसमें शीर्ष पर रहने वाली टीमें नॉकआउट में प्रवेश कर सकती है।

आईसीसी साथ ही अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने पर भी विचार कर रहा है और वह अमेरिका को एक बड़े बाजार के रूप में देखता है।

आईसीसी अगर टी-20 विश्व कप में टीमों की संख्या 16 से बढ़ाकर 20 करता है तो इसमें अमेरिका के प्रतिनिधित्व की संभावना बढ़ेगी। आईसीसी के अगले राउंड की बैठक इस साल मार्च में होनी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें