WATCH: ICC ने रिलीज किया विमेंस वर्ल्ड कप का एंथम सॉन्ग, श्रेया घोषाल की आवाज़ सुनकर खुश हो जाएगा दिल
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महिला वर्ल्ड कप 2025 का आधिकारिक एंथम सॉन्ग जारी कर दिया है और इस गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ये वायरल हो गया है। 'ब्रिंग इट होम' शीर्षक वाला ये गाना शुक्रवार, 19 सितंबर को रिलीज़ किया गया, जबकि इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट के भारतीय धरती पर शुरू होने में अब दो हफ़्ते से भी कम समय बचा है।
इस एंथम को बॉलीवुड की मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तो श्रेया स्टूडियो में कदम रखती हैं, माइक्रोफ़ोन के सामने अपनी जगह लेती हैं और इस रोमांचक गाने में अपना दिल लगा देती हैं। आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया पर ये क्लिप शेयर की है और फैंस को इस उत्साह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हुए कैप्शन दिया है: "इसे हमारे साथ गाएं। तारिकिता तारिकिता धूम धक धक।"
घोषाल ने इस एंथम को रिलीज करते हुए कहा, "आधिकारिक कार्यक्रम गीत के माध्यम से आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का हिस्सा बनना एक अद्भुत अनुभव रहा है, जो महिला क्रिकेट की भावना, शक्ति और एकता का जश्न मनाता है। मुझे अपनी आवाज़ देने और उस पल का हिस्सा बनने पर गर्व है जो खेल के प्रति प्रेम के माध्यम से लोगों को एक साथ लाता है। मुझे उम्मीद है कि ये फैंस को प्रेरित करेगा और इस रोमांचक टूर्नामेंट का जश्न मनाते हुए अमिट यादें बनाएगा।"
Also Read: LIVE Cricket Score
बता दें कि घोषाल 30 सितंबर को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में वर्ल्ड कप के भव्य उद्घाटन समारोह में प्रस्तुति देंगी। ये टूर्नामेंट के इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण है, क्योंकि ये 12 साल बाद भारत लौट रहा है। ये समारोह हरमनप्रीत कौर की भारत और चमारी अथापट्टू की श्रीलंका के बीच उद्घाटन मैच से ठीक पहले होगा। मज़े की बात ये है कि महिला क्रिकेट में भी भारत लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक मजबूत ताकत रहा है लेकिन इसके बावजूद वो सीनियर आईसीसी वर्ल्ड कप खिताब नहीं जीत पाया है। ऐसे में हरमनप्रीत कौर की टीम इस बार अपने इतिहास को बदलने के लिए बेताब होगी।