WTC 2025 Final जीतने वाली टीम को मिलेंगे 30 करोड़ रुपये, टीम इंडिया पर भी ICC करेगा करोड़ों की बारिश

Updated: Thu, May 15 2025 14:29 IST
Image Source: Twitter

ICC Reveals Record WTC Final 2025 Prize Money: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है और इसमें बड़ी बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून को लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा और चैंपियन बनने वाली टीम को 3.6 मिलियन डॉलर यानी करीब 30 करोड़ रुपये में मिलेंगे। 2021 की चैंपियन न्यूजीलैंड और 2023 में जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया को मिली प्राइज मनी से यह दोगुना से ज्यादा है। 

फाइनल में हारने वाली टीम को 2.1 मिलियन डॉलर यानी 17.9 करोड़ रुपये मिलेंगे। जो पिछले दो चैंपियंस को मिली प्राइज मनी से भी ज्यादा है। बता दें कि पिछले दो फाइनलिस्ट को 1.6 मिलियन डॉलर मिले थे। 

बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण में श्रीलंका और पाकिस्तान को क्लीन स्वीप कर के साउथ अफ्रीका की टीम टॉप पर रही। साउथ

अफ्रीका का पॉइंट्स प्रतिशत 69.44 रहा। वहीं लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया का पॉइंट्स प्रतिशत 67.54 रहा। पहले दो संस्करण में फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का 50 पॉइंट्स प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर रही। 

भारतीय टीम को 1.4 मिलियन डॉलर यान करीब 11.9 करोड़ रुपये मिलेंगे। पाकिस्तान की टीम सबसे नीचे नौंवे नंबर पर रही थी और उसे 4,80,000 डॉलर यानी करीब 4.1 करोड़ रुपये मिलेंगे। 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के लिए टीमे

साउथ अफ्रीका की टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, मार्को यान्सेन, कागिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एंगिडी, कॉर्बिन बॉश, काइल वेरिन, डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, सेनुरन मुथुसामी, डेन पैटरसन।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें