आईसीसी ने श्रीलंका से अक्टूबर से पहले चुनाव कराने को कहा

Updated: Sat, Jun 27 2015 14:45 IST

ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 27 जून (CRICKETNMORE)| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने श्रीलंका के खेल मंत्रालय से अक्टूबर में होने वाली आईसीसी की अगली बोर्ड बैठक से पहले क्रिकेट श्रीलंका (एसएलसी) के चुनाव कराने का अनुरोध किया है। आईसीसी ने साफ किया है कि अगर निर्धारित समय पर एसएलसी के चुनाव नहीं हुए तो वह इस बारे में आवश्वक कदम उठाने को बाध्य होगा।

एसएलसी में सरकार द्वारा नियुक्त अंतरिम समिति क्रिकेट का काम देख रही है। इसी कारण आईसीसी ने फिलहाल एसएलसी का वोटिंग राइट खत्म कर रखा है।

आईसीसी ने हालांकि साफ किया है कि एसएलसी के लिए जरूरी फंड को नहीं रोका जाएगा और साथ ही उस पर किसी अन्य तरह की रोक नहीं लगाई जाएगी लेकिन अगर समय पर चुनाव नहीं हुए तो ये कदम उठाए जा सकते हैं।

आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि वह चाहता है कि श्रीलंका खेल मंत्रालय एसएलसी में स्वतंत्र और ईमानदारी से चुनाव कराए क्योंकि अक्टूबर में होने वाली बोर्ड की बैठक में आईसीसी श्रीलंका को वोटिंग राइट्स के साथ शामिल होते देखना चाहता है।

श्रीलंका में हालांकि इस समय पर चुनाव की कोई सम्भावना नहीं दिखती क्योंकि खेल मंत्री नवीन दिसानायके पहले ही कह चुके हैं कि एसएलसी के चुनाव जनवरी 2016 में कराए जाएंगे।

अंतरिम समिति के प्रमुख सिद्धार्थ वेट्टिमुनि ने कहा है कि आईसीसी को इस समयसीमा से दिक्कत नहीं है क्योंकि आईसीसी बोर्ड ने कहा है कि अक्टूबर में नहीं तो हर हाल में जनवरी में चुनाव हो जाने चाहिए।

ऐजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें