VIDEO: NZ की टीम अनाउंसमेंट के बाद एयरपोर्ट भी पहुंचे दोनों बच्चे, खिलाड़ियों से पूछे मज़ेदार सवाल
यूएसए और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम रवाना हो गई है। कीवी टीम को एयरपोर्ट पर मिलने के लिए बाल कलाकार एंगस और मटिल्डा भी पहुंचे थे। एंगस और मटिल्डा वही दो बच्चे हैं जिन्होंने पिछले महीने, टी-20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का ऐलान किया था। अब जब कीवी टीम रवाना होने वाली थी, तब ये दोनों एयरपोर्ट पर मौजूद थे।
न्यूज़ीलैंड ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि एंगस और मटिल्डा कीवी क्रिकेटर्स से कई मज़ेदार सवाल पूछते हैं। इस दौरान डेरिल मिचेल ने टीम अनाउंसमेंट के लिए इन दोनों बच्चों की तारीफ भी की। मिचेल ने कहा, "आप लोगों ने टीम की घोषणा करके अच्छा काम किया।" मटिल्डा ने जवाब दिया, "आप लोगों ने टीम बनाने में अच्छा काम किया।"
इसके बाद इन दोनों बच्चों ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के साथ भी मजेदार बातचीत की और उनसे टीम के साथ उन्हें भी ले जाने के लिए कहा। इन दोनों बच्चों ने कहा, 'क्या हम आपके साथ आ सकते हैं?' इसके साथ ही एंगस ने न्यूजीलैंड के कप्तान से पूछा, "आप फ्लाइट में कौन सी फिल्में देखेंगे।" जिस पर विलियमसन ने जवाब दिया, 'ड्यून'।
Also Read: Live Score
इसके बाद में, ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने भी टीम के फ्लाइट पकड़ने से पहले उनसे बातचीत की। 2021 में, न्यूजीलैंड टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के करीब पहुंच गया था, लेकिन दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आरोन फिंच की ऑस्ट्रेलिया से हार गया। पिछली बार, वो बाबर आजम की पाकिस्तान से हारने से पहले सेमीफाइनल में पहुंचे थे। कीवी टीम को अपना अभियान शुक्रवार, 7 जून को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में राशिद खान की अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू करना है। कुछ अन्य टीमों की तरह, न्यूजीलैंड कोई अभ्यास मैच नहीं खेलेगा।