टेस्ट रैंकिंग में फिर से टॉप पर पहुंचने के लिए कोहली को करना होगा ऐसा 'विराट' काम !
30 सितंबर। स्टीव स्मिथ एशेज 2019 में 7 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 774 रन बनानें में सफल रहे। स्टीव स्मिथ ने 110 की औसत के साथ बनानें का कमाल किया तो साथ ही एक दोहरा शतक भी जमा कर टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की।
एशेज सीरीज के दौरान स्टीव स्मिथ ने 3 शतक भी अपने नाम करने का कमाल कर दिखाया। स्टीव स्मिथ ने केवल एक टेस्ट सीरीज में इतनी शानदार बल्लेबाजी कर विराट कोहली को टेस्ट रैंकिंग के टॉप पर से बाहर कर दूसरे नंबर पर पहुंचा दिया।
ऐसे में विराट कोहली को साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से कमाल करना होगा। इस समय स्टीव स्मिथ की टेस्ट रैंकिंग में पॉइंट 737 है और कोहली की 903 पॉइंट्स।
यानि कोहली को स्टीव स्मिथ के करीब पहुंचने की कोशिश करनी है तो 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में कम से कम 500 रन तो जरूर बनानें होंगे। ऐसे में कोहली के लिए यह काम काफी मुश्किल भरा साबित होने वाला है।
विराट कोहली को कागिसो रबाडा जैसे तेज गेंदबाजों का सामना करना है। यानि कोहली को इस पूरे सीरीज में अपनी खोई टॉप पोजिशन पर कायम होना है तो विराट अंदाज में बल्लेबाजी करनी होगी।