ICC Women's World Cup 2022: टीम इंडिया को हराकर इंग्लैंड ने खोला जीत का खाता, चार्लोट डीन और हीदर नाइट ने मचाया धमाल

Updated: Wed, Mar 16 2022 12:18 IST
Image Source: Google

India Women vs England Women: चार्लोट डीन (Charlotte Dean) की बेहतरीन गेंदबाजी और कप्तान हीदर नाइट (Heather Knight) के नाबाद अर्धशतक के दम पर इंग्लैंड ने बुधवार (16 मार्च) को खेले गए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में भारत को 4 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड की चार मैचों में यह पहली जीत है वहीं भारत की चार मुकाबलों में दूसरी हार। 

भारत के 134 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने 31.2 ओवरों में 6 विकेट गवांकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही औऱ 18 रन के कुल स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। स्मृति मंधाना ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। मंधाना ने सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रिचा घोष ने 33 रन, वहीं झूलन गोस्वामी ने 20 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत भारत ने 36.2 ओवर में 134 रन तक पहुंच सकी।

भारतीय टीम की 7 बैटर दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी। 

इंग्लैंड के लिए चार्लोट डीन ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए। इसके अलावा अन्या श्रुबसोल ने दो विकेट, वहीं सोफी एक्लेस्टोन और केट क्रॉस ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और ओपनिंग जोड़ी चार रन के कुल स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद कप्तान हीदर नाइट और नताली साइवर ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़े।

साइव के रूप में इंग्लैंड को तीसर झटका लगा लेकिन नाइट ने एक छोर संभाले रखा। नाइट ने 72 गेंदों में आठ चौकों की मदद से नाबाद 53 रन, वहीं साइवर ने 46 गेंदों में आठ चौकों की बदौलत 45 रन की पारी खेली।

भारत के लिए मेघना सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूजा वस्त्रकर ने एक-एक विकेट चटकाया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें