ICC Women's World Cup 2022: वेस्टइंडीज ने रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 7 रन से हराया, कैंपबेल ने खेली विजयी पारी

Updated: Wed, Mar 09 2022 13:45 IST
Image Source: Google

ICC Women's World Cup 2022: वेस्टइंडीज की विकेटकीपर-बल्लेबाज शेमेन कैंपबेल (Shemaine Campbelle) की 80 गेंदों में 66 रन की पारी की बदौलत टीम ने इंग्लैंड को सात रन से मात दे दी। यूनिवर्सिटी ओवल में आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में बुधवार को यहां वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआती साझेदारी 81 रनों की हुई, जिसमें डी डोटिन और हेली मेथ्यूज ने शानदार शुरुआत करते हुए टीम का स्कोरर बढ़ाने में मदद की। इस दौरान डिएंड्रा डॉटिन ने 31 रन और मैथ्यूज ने 45 रन की पारी खेली, लेकिन गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने अपने ओवर में डॉटिन को रन आउट किया और मैथ्यूज को कैच देने पर मजबूर किया। इस दौरान वेस्टइंडीज की टीम 81/2 थी।

एक ही ओवर में दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद नाइट और कप्तान टेलर मैदान पर आईं, लेकिन गेंदबाज सोफी ने टेलर को भी अपने ओवर में कैच आउट करा दिया। सोफी ने एक ही ओवर में तीन बल्लेबाजों को बैक-टू-बैक आउट किया। वहीं, उन्होंने नाइट को भी छह रन पर वापस पवेलियन भेज दिया।

इसके बाद विकेटकीपर शेमेन कैंपबेल और चेडियन नेशन ने पारी को संभालने का भार उठाया, क्योंकि टीम 98 रन पर ही चार विकेट गंवा चुकी थी। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवे विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी हुई।

कैंपबेल अपना अर्धशतक पूरा कर 66 रन की पारी खेलकर आउट हो गईं और नेशन अपने अर्धशतक से एक रन दूर रहीं, लेकिन उन्होंने नाबाद 49 रन की पारी खेली। टीम ने पचास ओवर में छह विकेट खोकर 225 रन बनाए और इंग्लैंड टीम को 226 रन का लक्ष्य दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत धीमी रही, सलामी बल्लेबाज लौरेन हिल 12 रन की पारी खेलकर गेंदबाज कॉनेल के ओवर में कैच थमा बैठीं। वहीं, टैमी ब्यूमोंटे ने टीम में सबसे ज्यादा रन बनाए और 46 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गईं।

वेस्टइंडीज टीम की गेंदबाजों ने बल्लेबाजों पर दबाव जारी रखा और कॉनेल ने शानदार गेंदबाजी से तीन विकेट चटकाए, जिसमें लौरेन हिल (12), डैनी व्याट (33) और ब्रंट (1) का विकेट शामिल है।

वहीं, मैथ्यूज और अनिसा ने दो-दो विकेट चटकाए। गेंदबाज आलिहा और कप्तान टेलर को एक-एक सफलता मिली, लेकिन हेनरी, सेलमान और डॉटिन ने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों पर काफी दबाव बनाया, हालांकि उन्हें इस दौरान एक भी विकेट हासिल नहीं हुए।

संक्षिप्त स्कोर :

वेस्टइंडीज : 225/6 (डिएंड्रा डॉटिन 31, हेले मैथ्यूज 45, शेमेन कैंपबेल 66, चेडियन नेशन 49; सोफी एक्लेस्टोन 3/20)।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

इंग्लैंड : 218/10 (टैमी ब्यूमोंट 46, डैनी व्याट 33, सोफिया डंकले 38, सोफी एक्लेस्टोन नाबाद 33, केट क्रॉस 27; शमिलिया कॉनेल 3/38, हेले मैथ्यूज 2/40, अनीसा मोहम्मद 2/24)।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें