ENG-W vs PAK-W Match Prediction, ICC Women's World Cup 2025: इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी

Updated: Tue, Oct 14 2025 15:16 IST
ENG-W vs PAK-W Match Prediction, ICC Women's World Cup 2025

England Women vs Pakistan Women Match Prediction, ICC Women's World Cup 2025: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 16वां मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच बुधवार, 15 अक्टूबर को आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 03:00 PM बजे से शुरू होगा।

गौरतलब है कि इन दोनों ही टीमों के बीच आखिरी ODI मुकाबला साल 2024 में खेला गया था जो कि इंग्लिश टीम ने 303 रनों का टारगेट डिफेंड करते हुए 178 रनों के बड़े अंतर से जीता था। जान लें कि ये मुकाबला तीन मैचों की सीरीज का हिस्सा था जो कि इंग्लैंड ने 2-0 से जीतकर अपने नाम की थी।

ENG-W vs PAK-W ICC Women's World Cup 2025: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - बुधवार, 15 अक्टूबर 2025
समय - 03:00 PM IST
वेन्यू - आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

R.Premadasa Stadium, Colombo Pitch Report

आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 16वां मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक 182 ODI मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 101 रन डिफेंड और 69 रन चेज़ करने वाली टीमों ने जीते। जान लें कि यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 233 रन रहा है।

ENG-W vs PAK-W ODI Head To Head Record

कुल - 15
इंग्लैंड - 13
पाकिस्तान - 00
बेनतीजा - 02

ENG-W vs PAK-W ICC Women's World Cup 2025: Where to Watch?

आईसीसी वुमेंस ODI वर्ल्ड कप 2025 के सभी मुकाबले भारतीय क्रिकेट फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे। इसके अलावा आप OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar पर भी ये मुकाबले इन्जॉय कर सकते हो।

ENG-W vs PAK-W ICC Women's World Cup 2025: Player to Watch Out For

इंग्लैंड की टीम से नेट साइवर-ब्रंट और सोफी एक्लेस्टोन स्टार प्लेयर हो सकती हैं जिन पर सभी की निगाहें रहेंगी। बात करें अगर पाकिस्तानी टीम की तो फातिमा सना और नाशरा संधू अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर सकती हैं।

England Women vs Pakistan Women Probable Playing XI

England Women Probable Playing XI: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिसा कैप्सी, सोफी एक्लेस्टोन, चार्ली डीन, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल।

Pakistan Women Probable Playing XI: मुनीबा अली, सिदरा अमीन, नतालिया परवेज, सदफ शमास, एमान फातिमा, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), रमीन शमीम, सादिया इकबाल, नाशरा संधू, डायना बेग।

England Women vs Pakistan Women Today's Match Prediction

आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के 16वें मुकाबले में इंग्लैंड की टीम जीत हासिल करने के लिए फेवरेट रहेगी।

ENG-W vs PAK-W Match Prediction, ENG-W vs PAK-W Pitch Report, ENG-W vs PAK-W Predicted XIs, ICC Women's World Cup 2025, Today's Match ENG-W vs PAK-W ENG-W vs PAK-W Prediction, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Playing XI, Pitch Report, England Women vs Pakistan Women

Also Read: LIVE Cricket Score

Disclaimer: यह आर्टिकल लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें