Womens World Cup: न्यूजीलैंड-पाकिस्तान का मैच रद्द होने से साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंची, लेकिन ये टीम हुई बाहर

Updated: Sun, Oct 19 2025 08:22 IST
Image Source: Twitter

ICC Womens World Cup 2025 Points Table: न्यूजीलैंड औऱ पाकिस्तान के बीच शनिवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का मुकाबला लगातार बारिश के काऱण रद्द हो गया। भारी बारिश के कारण दो बार खेल बाधित हुआ और केवल 25 ओवर का ही खेल हो सका। बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पाकिस्तान ने 25 ओवर में पाँच विकेट पर 92 रन बनाए।

बता दें कि इस वेन्यू पर यह चौथा मैच था जो बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ। इससे पहले यहां श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड औऱ इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा। 

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान दोनों टीमों के दो-दो मैच बारिश के कारण पूरे नहीं हुए। 

न्यूजीलैंड औऱ पाकिस्तान का मैच रद्द होने का फायदा साउथ अफ्रीका की टीम को हुआ और वह ऑस्ट्रेलिया के बाद सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है। न्यूजीलैंड पांचवें स्थान पर बना हुआ है जबकि सबसे नीचे आठवें नंबर पर काबिज पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। 

इसके अलावा पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड 7 पॉइंट्स के साथ तीसरे औऱ भारत 4 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर काबिज है। दोनों टीमों ने 4-4 मैच खेले हैं। बांग्लादेश की टीम छठे और श्रीलंका सातवें नंबर पर काबिज है। 

दोपहर में एक घंटे से अधिक समय तक हुई बारिश के कारण मुकाबला 46 ओवर का कर दिया गया, जिसमें पाकिस्तान ने पहले 12.2 ओवर में तीन विकेट पर 52 रन बना लिए थे। इसके बाद जब बारिश ने दोबारा खलल डाला तो स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 92 रन था। 

Also Read: LIVE Cricket Score

न्यूजीलैंड के लिए ली ताहुहु ने 2 विकेट, जेस केर, अमेलिया केर और ईडन कार्सन ने एक-एक विकेट लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें