World Cup 2025: 150 रन की करारी हार से पाकिस्तान हुआ बाहर,साउथ अफ्रीका ने मचाई पॉइंट्स टेबल में खलबली
ICC Womens World Cup 2025 Points Table: साउथ अफ्रीका ने मंगलवार (21 अक्टूबर) को कोंलाबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम अनुसार पाकिस्तान को 150 रन से हरा दिया।
बारिश से बाधित मुकाबले में ओवरों की संख्या घटाई गई और साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाए। जिसमें कप्त लौरा वोल्वार्ड्ट ने 90 रन, मैरिज़ेन कप्प ने नाबाद 68 रन औऱ सुने लुस ने 61 रन की पारी खेली।
दूसरी पारी में बारिश के कारण ओवरों की संख्या घटकार 20 ओवर कर दी गई और पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के चलते 234 रन का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में पाकिस्तान 20 ओवर में 7 विकेट गवाकर 83 रन ही बना पाई।
पॉइंट्स टेबल में की उलटफेर
साउथ अफ्रीका की छह मैच में पांचवीं जीत है और 10 पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर पहले नंबर पर पहुंच गई है। 5-5 मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया औऱ इंग्लैंड के 9-9 पॉइंट्स हैं औऱ क्रमश: दूसरे औऱ तीसरे नंबर पर काबिज है। बता दें कि तीनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।
वहीं पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है। छह मैच खेलकर पाकिस्तान जीत का खाता नहीं खोल पाई है। चार मैच में हार का सामना करना पड़ा है और दो मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहे हैं। पाकिस्तान से पहले बांग्लादेश की टीम भी बाहर हो चुकी।
Also Read: LIVE Cricket Score
पॉइंट्स टेबल में क्रमश: चौथे, पांचवें औऱ छठे नंबर पर काबिज भारत, न्यूजजीलैंड औऱ श्रीलंका की टीम अभी भी सेमीफाइनल के आखिरी स्थान की रेस में बनी हुई हैं।