हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी को देखकर सहवाग और रोहित शर्मा हुए गदगद, इस तरह से दी बधाई
10 नवंबर। महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
29 साल की हरमनप्रीत ने यहां जारी आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 51 गेंदों पर 103 रन की तूफानी शतकीय पारी में सात चौके और आठ छक्के लगाए।
कप्तान हरमनप्रीत ने पहले 50 रन 33 गेंदों में और अगले 50 रन मात्र 16 गेंदों में ही जड़ डाला। हरमनप्रीत कौर की धमाकेदार पारी ने हर किसी का दिल जीत लिया है।
यहां तक की वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे धमाकेदार दिग्गज पूर्व बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स, रोहित शर्मा और सहवाग भी हैरान हैं। सभी ने ट्विट कर हरमनप्रीत को बधाई दी है।