BCCI ने अपनाया अनोखा तरीका, इंग्लैंड उड़ने से पहले कुछ ऐसे करेंगे कोहली सेना का कोरोना टेस्ट

Updated: Thu, May 13 2021 15:41 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2021 अभी टाल दिया गया और भारतीय टीम का अगला पड़ाव अब इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और फिर अंग्रेजों के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज है।

विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम 2 जून को यूके के लिए रवाना होगी और न्यूजीलैंड के खिलाफ वो 18 से 22 जून तक फाइनल मुकाबला खेलने उतरेंगे। आईपीएल सस्पेंड हो चुका है और ऐसे में टीम के सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर वापस पहुंच चुके हैं। 

हालांकि बीसीसीआई ने इसको लेकर अब एक बड़ा फैसला लिया है। जून में इंग्लैंड उड़ान भरने के एक सप्ताह पहले वो भारत में ही बायोबबल बनाएंगे। लेकिन इसी बीच इससे भी बड़ी खबर आई। कहा जा रहा है कि खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार वाले भी होंगे। ऐसे में बीसीसीआई ने एक बड़ा कदम उठाते हुए स्टैंडबाई खिलाड़ियों सहित सभी के घरवालों को घर-घर जाकर कोरोना टेस्ट करवाने के बारे में विचार कर रही है।  

23 मई को मुंबई  में भारतीय टीम खुद के बनाए हुए बायोबबल में पहुंच जाएगी लेकिन उससे पहले बीसीसीआई की तरफ से इंग्लैंड जाने वाले सभी खिलाड़ियों और उनके परिवार वालों का घर-घर जाकर कोरोना टेस्ट होगा। बीसीसीआई चाहती है की बायोबबल में आने से पहले सभी खिलाड़ी फिट और तंदुरूस्त रहे।

बीसीसीआई के लिए सभी के घर अपनी मेडिकल टीम भेजेगी। उन्होंने अभी से ही खिलाड़ियों से इसके लिए पहल शूरू कर दी है और वो उनके घर का पता मांग रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें