भारत का विचार किसी भी विचारधारा से बड़ा : कैफ

Updated: Sun, Nov 10 2019 14:14 IST
twitter

नई दिल्ली, 10 नवंबर | पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने विवादित रामजन्म भूमि और बाबरी मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि भारत की संकल्पना (विचार) किसी भी विचारधारा से बड़ा है।

सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को अयोध्या विवाद पर अपना ऐतिहासिक फैसला दिया। कोर्ट ने विवादित जमीन राम मंदिर के लिए हिंदुओं को और मुसलमानों के लिए पांच एकड़ जमीन देने का आदेश दिया।

इस फैसले के बाद कैफ ने ट्विटर पर इसका स्वागत करते हुए लिखा, "ऐसा केवल भारत में ही हो सकता है। जहां एक जस्टिस अब्दुल नजीर सर्वसम्मति से लिए फैसले में शामिल थे और एक केके मोहम्मद ने ऐतिहासिक दस्तावेज दिए।

भारत की संकल्पना (विचार) किसी भी विचारधारा से बड़ी है। सभी खुश रहें। मैं शांति, प्रेम और सद्भाव की दुआ करता हूं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें