10 गेंदों पर 100 रन! क्रिकेट में ये नया नियम जोड़ना चाहते हैं रोहित शर्मा

Updated: Fri, Sep 29 2023 11:25 IST
10 गेंदों पर 100 रन! क्रिकेट में ये नया नियम जोड़ना चाहते हैं रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

क्रिकेट को रोमांचक बनाने के लिए कई नए नियम समय-समय पर जोड़े जाते हैं और इसी बीच अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी एक ऐसे नए नियम को दुनिया के सामने रखा है जो वो चाहते हैं कि जल्द-जल्द लागू हो। दरअसल, हाल ही में पत्रकार विमल कुमार से बातचीत करते हुए रोहित शर्मा ने इस पर बातचीत की। रोहित ने जिस नियम को दुनिया के सामने रखा अगर वह लागू हो जाता है तो एक बल्लेबाज महज 10 गेंदों पर ही 100 रन ठोक सकता है।

जी हां, रोहित चाहते हैं कि एक बल्लेबाज को एक गेंद पर 10 रन तक मिल सके। लेकिन ऐसा करने के लिए बल्लेबाजों को अपनी भुजाओं की ताकत दिखानी होगी। यानी बल्लेबाजों को उनके छक्के पर रन दूरी के अनुसार मिले। अगर एक बल्लेबाज 100 मीटर का छक्का मारता है तो उन्हें 10 रन मिले।

क्रिकेट को और भी ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए हिटमैन ने कहा, 'बल्लेबाज जो छक्का मारते हैं अगर वो 90 मीटर तक गया तो उन्हें 8 रन मिलने चाहिए। 100 मीटर गया तो 10 रन मिलना चाहिए। एक बल्लेबाज जो इतने लंबे छक्के मारता है उसे कुछ तो फायदा होना चाहिए। क्रिस गेल को देखो वो 100-100 मीटर के छक्के मारता है। पोलार्ड है वो भी लंबे छक्के मारते हैं और हम ऐसे ही रोप के पीछे छक्का लगाकर छह रन ले लेते हैं। वो थोड़ा गलता है।'

Also Read: Live Score

रोहित शर्मा का यह नियम भविष्य में क्रिकेट में देखने को मिलता है या नहीं यह तो समय के साथ ही पता चलेगा, लेकिन फिलहाल सभी क्रिकेट फैंस की निगाहें 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप पर टिकी हैं। रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे और ऐसे में वह यह भी चाहेंगे कि वह टीम को आगे से लीड करें। आईसीसी के इस मेगा इवेंट में भारता का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा जिसे जीतकर मेजबान टीम टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें