'फिंच चोटिल हैं तो, मैं बनूंगा कप्तान', वनडे में कप्तानी करना चाहता है यह खिलाड़ी

Updated: Sun, Jul 18 2021 00:22 IST
Image Source: Google

पांचवें टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच को फील्डिंग के दौरान चोट लग गई। उसके बाद उन्हें बल्लेबाजी के दौरान रन लेने में भी काफी परेशानी हो रही थी।

हालांकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने ऑस्ट्रेलिया की ऑफिशियल क्रिकेट वेबसाइट से बात करते हुए कहा है कि अगर फिंच ठीक नहीं होते है तो वह टीम की कप्तानी संभालने के लिए तैयार है।

वेड ने कहा,"मुझे जब भी मौका मिलेगा मैं कप्तानी कराने के लिए तैयार हूं। मैंने टी-20 में भी कप्तानी कराई है और हमारे टीम में कई जिम्मेदार खिलाड़ी है। मोइजेस एक अच्छे विकल्प हैं। एडम जाम्पा भी दिन पर दिन अच्छे होते जा रहे हैं। स्टार्क और हेजलवुड भी अपने हिसाब से ठीक है। अभी कप्तानी करनी थोड़ी आसान है क्योंकि आपके पास टीम में अभी कई अनुभवी खिलाड़ी इसलिए अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं इसके लिए तैयार हूं।"

वेड ने आगे बात करते हुए कहा कि आगे वनडे सीरीज में पता नहीं क्या होगा। उन्होंने कहा कि अगर फिंच खेलते है तो मुझे मौका नहीं मिलेगा। लेकिन अगर वो चोट से नहीं उतर पाते तो मेरे लिए मौका बन सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें