अगर मैं विराट की जगह होता तो शादी नहीं करता और ना ही कप्तानी, सिर्फ एन्जॉय करता- शोएब अख्तर

Updated: Sun, Jan 23 2022 13:39 IST
Cricket Image for अगर मैं विराट की जगह होता तो शादी नहीं करता और ना ही कप्तानी, सिर्फ एन्जॉय करता (Image Source: Google)

पाकिस्तान के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर मैं विराट कोहली की जगह होता तो मैं शादी नहीं करता और सिर्फ बल्लेबाजी पर ही ध्यान देता।

रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम के मशहूर पाकिस्तान के इस गेंदबाज ने विराट कोहली पर बातचीत करते हुए पत्रकार अभिषेक त्रिपाठी से कहा कि 'विराट के साथ जो भी हो रहा है वो सभी को पता है। मैं उसकी कप्तानी के पक्ष में नहीं था। अगर मैं उसकी जगह होता तो इतनी जल्दी शादी नहीं करता बस सिर्फ रन बनाता और क्रिकेट का मजा लेता, लेकिन ऐसा नहीं है कि उसने शादी करके कुछ गलत किया। लेकिन मैं विराट की जगह होता तो कप्तानी भी नहीं करता सिर्फ उस समय को एन्जॉय करता।' 

शोएब अख्तर ने इसके अलावा स्पोर्ट्स तक से भी बातचीत की उन्होंने कहा है कि 'मैं टी20 वर्ल्ड कप के दौरान दुबई में था और मुझे पता चल गया था कि अगर ये वर्ल्डकप भारतीय टीम नहीं जीते तो विराट के लिए बड़ी परेशानी होने वाली है, विराट के खिलाफ कई सारे लोग हैं यहीं कारण है उसने कप्तानी छोड़ दी। हर स्टार खिलाड़ी को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कोहली को इस कठिन समय का बहादुरों की तरह सामना करने की जरूरत हैं। वो अपने कठिन समय से गुजर रहा है और विराट को इससे मजबूती से बाहर आना चाहिेए।'

उन्हें कहा कि 'हर खिलाड़ी जो स्टार का स्टेटस रखता है, उसे समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन उसे घबराने की जरूरत नहीं है। अनुष्का अच्छी महिला हैं और विराट अच्छे व्यक्ति हैं। उन्हें बहादुर होने की जरूरत हैं और किसी बात से घबराना नहीं है। पूरी कंट्री उन्हें चाहती है, बस ये दिन उनके लिए टेस्टिंग का समय हैं और उन्हें यहां से मजबूती से बाहर आना हैं।'

अपनी खतरनाक बाउंसर से बल्लेबाजों के सपनों में आने वाले इस गेंदबाज ने बात करते हुए आगे कहा कि विराट कोहली को अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने की जरूरत हैं वो अभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 सेंचुरी और लगा सकते हैं और अगर वो ऐसा करते हैं तो कप्तानी छोड़ने के फैसले से खुश होंगे।

वो बोले 'अगर विराट आने वाले 5-6 महीनों में अगर अच्छा खेलते हैं तो वो अपने आप से कप्तानी छोड़ने के फैसले से खुश होंगे और इसकी संभावना है कि वो करियर में 120 इंटरनेशनल सेंचुरी बना लेंगे।'

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

अपनी बॉलिंग से बल्लेबाजों के मन में खौफ पैदा करने वाले इस खिलाड़ी ने विराट को अपना गेम एंजॉय करने की सलाह दी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें