भारत की जीत के बाद शार्दुल ठाकुर ने कहा, कोहली के आउट होने के बाद उनके जेहन में बस एक ही बात चल रही थी !

Updated: Sun, Dec 22 2019 21:54 IST
twitter

22 दिसंबर। केएल राहुल 77, रोहित शर्मा 63 और विराट कोहली के द्वारा बनाए गए 85 रनों के बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को आखिरी वनडे में 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। 

आखिर में जडेजा 31 गेंद पर 39 रन और शार्दुल ठाकुर ने 6 गेंद पर17 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी। खासकर शार्दुल ठाकुर ने बिना दबाव के 48वें ओवर में शेल्डन कॉटरेल के ओवर में 1 छक्का और 1 चौका जमाकर भारत के लिए जीत की तकदीर लिख दी। 

भारत के जीत के बाद शार्दुल ठाकुर ने कमेंटेटर से बात करते हुआ कहा कि जब विराट आउट हुए तो उनके जेहन में सिर्फ एक ही बात चल रही थी कि बल्लेबाजी के दौरान गेंद को बल्ले से अच्छी तरह से कनेक्ट कर सकूं। शार्दुल ने कहा कि वो ज्यादा कोहली के विकेट के बारे में नहीं सोच रहे थे। 

शार्दुल ठाकुर ने आगे कहा कि जब वो बल्लेबाजी के लिए आ रहे थे तो बस उनके जेहन में एक ही बात थी कि क्रिज पर एक सेट बल्लेबाज हैं और मुझे उसका अंत तक साथ देना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें