'मैं ये नहीं कहता कि ऑस्ट्रेलिया 5-0...', माइकल क्लार्क ने की सीरीज से पहले बड़ी भविष्यवाणी

Updated: Tue, Nov 19 2024 11:08 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। दोनों टीमें 22 नवंबर को पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में आमने-सामने होंगी। इस सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा और भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में वाइटवॉश के बाद सीरीज में उतरेगी।

इस सीरीज से पहले कई दिग्गजों ने अपनी भविष्यवाणी भी बता दी है और इसी बारे में बात करते हुए, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भी अपने दिल की बात कही है। इसके साथ ही क्लार्क ने ये भी कहा कि अगर भारत को सीरीज जीतनी है तो विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को शानदार खेल दिखाना होगा।

क्लार्क ने टैब से बात करते हुए कहा, "मैं 5-0 नहीं कहने वाला, मैं उम्मीद करता हूं कि ऑस्ट्रेलिया ये सीरीज 3-2 से जीतेगा, सभी टेस्ट मैचों का नतीजा निकलेगा, इसलिए मुझे उम्मीद है कि हम अच्छा क्रिकेट खेलेंगे, ताकि हम किसी को जीतते और किसी को हारते हुए देख सकें और मैं कोई ड्रॉ नहीं देखूंगा। मैं चाहता हूं कि बारिश भी हम पर दया दिखाए, मौसम हमारा ख्याल रखे और बारिश न हो क्योंकि मैं पांच नतीजे देखना पसंद करूंगा।"

क्लार्क ने आगे बोलते हुए कहा, "अगर भारत को सीरीज जीतनी है, तो विराट कोहली को सबसे ज्यादा रन बनाने होंगे, उसके बाद ऋषभ पंत का नंबर आता है। ऑस्ट्रेलिया के नजरिए से, मुझे लगता है कि स्मिथ (स्टीव स्मिथ) का नंबर आता है। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बुमराह होंगे, मुझे लगता है कि उनसे काफी उम्मीदें हैं और यही बात उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने वाली है। मुझे लगता है कि कुछ लोग इससे कतराते हैं और मुझे लगता है कि वो बेहतर होते जाएंगे।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अब क्लार्क की ये भविष्यवाणी कितनी सच साबित होती है ये आने वाले कुछ दिनों में पता चल जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें