एशिया कप 2025 में भारत-पाक मुकाबले के बाद से हालात और गरमा गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने धमकी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। लेकिन ऐसा करने पर PCB को ही आर्थिक झटका लग सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर पाकिस्तान एशिया कप से हटता है तो उसे 105 से 141 करोड़ तक का नुकसान झेलना पड़ेगा।

Advertisement

एशिया कप 2025 का भारत-पाक मैच केवल मैदान पर ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी सुर्खियों में रहा। मैच के बाद खिलाड़ियों के बीच हैंडशेक न होना और खाली स्टैंड्स ने दोनों देशों के रिश्तों की खटास को साफ दिखा दिया। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को बदलने की मांग की थी, लेकिन जब इस मांग को ठुकरा दिया गया तो PCB ने टूर्नामेंट से हटने की धमकी दे डाली।

Advertisement

अगर पाकिस्तान वास्तव में एशिया कप से बाहर होता है, तो उसे बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। पीटीआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक, PCB को करीब 12 से 16 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 105 से 141 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। यह रकम बोर्ड की सालाना आमदनी का करीब 7 फीसदी हिस्सा है, जो किसी भी हालत में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

हालांकि विशेषज्ञ मानते हैं कि टूर्नामेंट से बाहर होने पर PCB को नुकसान ही ज्यादा होगा। वहीं, अगर पाकिस्तान यह कदम उठाता है तो यूएई को इसका सीधा फायदा मिलेगा और वे बिना खेले सुपर-4 में जगह बना लेंगे।

Also Read: LIVE Cricket Score

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया (SPNI) ने 2024 से 2031 तक के लिए ACC के साथ 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर का करार किया है, जिसमें महिला और अंडर-19 एशिया कप के प्रसारण अधिकार भी शामिल हैं। ऐसे में PCB का बाहर होना क्रिकेट प्रसारकों के लिए भी परेशानी का सबब बन सकता है। कुल मिलाकर पाकिस्तान के पास खोने के लिए बहुत कुछ है और पाने के लिए बेहद कम।

लेखक के बारे में

Ankit Rana
Media Graduate | Cricket & Film Enthusiast | Sharing insights, stories, and analysis on the latest in cricket and cinema. Join me for in-depth content and engaging discussions! Read More
ताजा क्रिकेट समाचार